25.6 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Ranchi News: एक ही रात बुढ़मू के जमगाई में 3-3 लोगों की मौत, गांव में पसरा सन्नाटा

Ranchi News: रांची के बुढ़मू के जमगाई में बीमारी से एक नौजवान और 2 बच्चों की मौत हो गयी. तीनों की मौत किस बीमारी से हुई है, इसका पता नहीं चल पाया है. इस संबंध में सीएचसी प्रभारी डॉ तारिक अनवर ने बताया कि शुक्रवार को मेडिकल की टीम गांव में जाकर जांच करेगी. साथ ही स्वास्थ्य संबंधी जांच की व्यवस्था करवाने की भी बात कही है.

Ranchi News| बुढ़मू (रांची) : बारिश का मौसम शुरू होते ही झारखंड की राजधानी रांची के बुढ़मू के जमगाई में बीमारी से एक नौजवान और 2 बच्चों की मौत हो गयी. बुधवार रात में जमगाई निवासी विक्रम गंझू (24), अनिल गंझू के लड़के ओमप्रकाश गंझू (10) और मुकेश गंझू के लड़के अभय गंझू (6) की बीमारी से मौत हो गयी. गुरुवार को स्थानीय मुक्तिधाम में तीनों का अंतिम संस्कार किया गया.

प्राइवेट हॉस्पिटल में हुई विक्रम और ओमप्रकाश की मौत

विक्रम गंझू दिल्ली में काम करता था. तबीयत खराब होने के बाद तीन दिन पहले घर आया था. घर आने के बाद परिजन विक्रम को एक निजी अस्पताल ले गया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गयी. ओमप्रकाश की तबीयत खराब होने पर उसे भी इलाज के लिए प्राइवेट हॉस्पिटल ले जाया गया, लेकिन इलाज के दौरान उसकी मौत हो गयी.

अस्पताल से लौटने के बाद पेट में दर्द से हुई मौत

अभय की तबीयत खराब होने के बाद स्थानीय स्तर पर इलाज करने के बाद उसकी तबीयत में सुधार हुआ था, लेकिन बुधवार की रात अचानक पेट में दर्द हुआ और घर में ही उसकी मौत हो गयी. एक ही रात में 3-3 लोगों की मौत से गांव में सन्नाटा पसर गया.

झारखंड की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

27 जून को गांव जायेगी मेडिकल टीम

इन तीनों की मौत किस बीमारी से हुई है, इसका पता नहीं चल पाया है. इस संबंध में सीएचसी प्रभारी डॉ तारिक अनवर ने बताया कि शुक्रवार को मेडिकल की टीम गांव में जाकर जांच करेगी. साथ ही स्वास्थ्य संबंधी जांच की व्यवस्था करवाने की भी बात कही है.

इसे भी पढ़ें

क्या है झरिया पुनर्वास संशोधित मास्टर प्लान! प्रभावितों को क्या-क्या मिलेगा, यहां पढ़ें

धमाके ही धमाके, हर पल लगता कि आज हम सब मारे जायेंगे, ईरान से लौटी जोया रिजवी ने बतायी दहशत की कहानी

सर गंगाराम अस्पताल पहुंचीं राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू, दिशोम गुरु शिबू सोरेन के स्वास्थ्य की ली जानकारी

Latehar News: रांची के सिल्ली से रेस्क्यू कर लाये गये बाघ को पीटीआर में छोड़ा गया

ACB Trap: धनबाद और लोहरदगा में रिश्वत लेते 2 सरकारी कर्मचारी गिरफ्तार

Kal Ka Mausam : बंगाल की खाड़ी में बना निम्न दबाव का क्षेत्र, झारखंड के इन 6 जिलों में भारी बारिश की चेतावनी

Mithilesh Jha
Mithilesh Jha
प्रभात खबर में दो दशक से अधिक का करियर. कलकत्ता विश्वविद्यालय से कॉमर्स ग्रेजुएट. झारखंड और बंगाल में प्रिंट और डिजिटल में काम करने का अनुभव. राजनीतिक, सामाजिक, राष्ट्रीय-अंतरराष्ट्रीय विषयों के अलावा क्लाइमेट चेंज, नवीकरणीय ऊर्जा (RE) और ग्रामीण पत्रकारिता में विशेष रुचि. प्रभात खबर के सेंट्रल डेस्क और रूरल डेस्क के बाद प्रभात खबर डिजिटल में नेशनल, इंटरनेशनल डेस्क पर काम. वर्तमान में झारखंड हेड के पद पर कार्यरत.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel