25.7 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

रांची में फिर बढ़ा बाइकर्स गैंग का आतंक, एक ही दिन में दो महिलाओं के गले से छिनी चेन

Ranchi News: राजधानी रांची में फिर एक बार बाइकर्स गैंग का आतंक बढ़ता दिख रहा है. बदमाशों ने एक ही दिन में दो महिलाओं को अपना निशाना बनाया है. इससे पहले रविवार को भी बाइकर्स गैंग ने मॉर्निंग वॉक पर निकली महिला को धक्के मारकर उनके गले से चेन छिना था.

Ranchi News: राजधानी रांची में फिर एक बार चेन स्नैचिंग जैसी घटनाओं को अंजाम देने वाले बाइकर्स गैंग सक्रिय हो गये हैं. इस गैंग के अपराधी महिलाओं को खास तौर पर अपना निशाना बना रहे हैं. सोमवार को ही अलग-अलग जगहों पर बदमाशों ने चेन स्नैचिंग की एक से ज्यादा घटनाओं को अंजाम दिया. जानकारी के अनुसार, बदमाश महिलाओं के गले से चेन छीनकर फरार हो गए. इस घटना में एक वृद्ध महिला घायल भी हो गई.

झारखंड की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

कैसे दिया घटना को अंजाम

मामले को लेकर बताया गया कि पहली घटना ग्रीन सिटी पुंदाग रोड की है. यहां बाइकर्स गैंग के अपराधियों ने पूजा करके वापस लौट रही एक 65 वर्षीय बुजुर्ग महिला के गले से सोने की चेन छीनी और मौके से भाग निकले. लेकिन छिनतई में महिला गिरकर जख्मी हो गई. इस मामले में पीड़िता के पति ने अरगोड़ा थाना में दो बाइक सवार अज्ञात अपराधियों के खिलाफ केस दर्ज किया है. उन्होंने बताया कि सोमवार को उनकी पत्नी पूजा कर वापस अपने घर लौट रही थी. तभी बाइक सवार अपराधियों ने पारस अपार्टमेंट के पास उनके गले से चेन छीन ली. इस दौरान उनकी पत्नी गिरकर जख्मी हो गई और उन्हें गंभीर चोटें आईं. महिला की स्थिति ऐसी थी कि वह खुद से उठ भी नहीं पा रही थी. आसपास के लोगों ने महिला की मदद की और उन्हें उठाकर एंबुलेंस के माध्यम से अस्पताल पहुंचाया. घटना की जानकारी मिलने पर पुलिस मामले की जांच में जुट गई. अपराधियों के खिलाफ साक्ष्य एकत्र करने के लिए पुलिस आसपास लगे सीसीटीवी खंगाल रही है.

वहीं, दूसरी घटना सोमवार दोपहर की है, जो सदर थाना क्षेत्र के हैदर अली रोड में हुई. यहां बाइक सवार तीन युवकों ने महिला के गले से चेन छीनी, फिर तिरिल रोड की ओर फरार हो गये. घटना के संबंध में जानकारी मिली कि बाइक सवार गाड़ी से उतरकर एक युवक ने महिला से पता पूछा. जब महिला उसे पता बताने लगी, तभी मौका पाकर युवक ने उसके गले से चेन खींच ली. इसके बाद तीनों युवक बाइक से भाग गए. घटना की जानकारी महिला ने पुलिस को दी, जिसके बाद पुलिस ने घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाले.

मॉर्निंग वॉक कर रही महिला से भी छिनतई

वहीं, एक अन्य घटना में रविवार सुबह मॉर्निंग वॉक पर निकली महिला के साथ भी छिनतई की गई. बताया गया कि बीआइटी मेसरा ओपी क्षेत्र के गेतलातू की रहने वाली सुबह के समय मॉर्निंग वॉक पर निकली थी. उन्होंने गले में सोने का चेन पहन रखा था. बाइकर्स गैंग ने उन्हें अपना निशाना बनाया. पहले बाइक सवार दो अपराधियों ने पदमा को धक्का देकर गिराया. फिर उनके गले से चेन छीन ली. इस छिनतई में महिला के गले में तीन जगहों पर खरोंच आयी है.

इसे भी पढ़ें

क्या होगा रांची में रह रहे पाकिस्तानी मूल के तीन बच्चों का, धनबाद की दो महिलाएं उहापोह की स्थिति में

30 अप्रैल के बाद रिटायर हो जाएंगे डीजीपी अनुराग गुप्ता? केंद्र ने लिखा राज्य सरकार को पत्र

झारखंड सरकार बेटियों के लिए दे रही है 20 हजार रुपये, ऐसे करें आवेदन

Rupali Das
Rupali Das
नमस्कार! मैं रुपाली दास, एक समर्पित पत्रकार हूं. एक साल से अधिक समय से पत्रकारिता के क्षेत्र में सक्रिय हूं. वर्तमान में प्रभात खबर में कार्यरत हूं. यहां झारखंड राज्य से जुड़े महत्वपूर्ण सामाजिक, राजनीतिक और जन सरोकार के मुद्दों पर आधारित खबरें लिखती हूं. इससे पहले दूरदर्शन, हिंदुस्तान, द फॉलोअप सहित अन्य प्रतिष्ठित समाचार माध्यमों के साथ भी काम करने का अनुभव है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel