23.2 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

संविधान बचाओ रैली को लेकर कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष ने की बैठक, कहा- संविधान के अनुसार नहीं चल रहा देश

Ranchi News: कांग्रेस भवन में प्रदेश अध्यक्ष केशव महतो कमलेश ने संविधान बचाओ रैली को लेकर बैठक की. इसमें उन्होंने कहा कि देश में शासन व्यवस्था संविधान के अनुसार नहीं चल रही है. साथ ही विद्यार्थियों, युवाओं और विभिन्न समुदायों के अधिकारों का हनन किया जा रहा है.

Ranchi News: राजधानी रांची में 3 मई को कांग्रेस संविधान बचाओ रैली का आयोजन करने वाली है. महारैली को लेकर रविवार को प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष केशव महतो कमलेश ने कांग्रेस भवन में अग्रणी संगठनों के साथ बैठक की. बैठक को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि देश की शासन व्यवस्था संविधान के अनुसार नहीं चल रही है. संविधान के प्रावधानों को कुचला जा रहा है और तानाशाही रवैये के साथ निरंकुश शासन प्रणाली अपनायी जा रही है.

परोक्ष रूप से न्यायपालिका को धमकाने का प्रयास- केशव महतो कमलेश

कांग्रेस अध्यक्ष ने आगे कहा कि देश के छात्रों, युवाओं और विभिन्न समुदायों के अधिकारों का हनन हो रहा है. छात्रों के भविष्य, युवाओं के सपने, महिलाओं के सम्मान और नागरिकों के आत्मसम्मान को कुचला जा रहा है. अपने अधिकारों के लिए सड़क पर उतरे लोगों की आवाज को नहीं सुना जा रहा है. साथ ही अब न्यायपालिका को भी परोक्ष रूप से धमकाने का प्रयास किया जा रहा है. इसके अलावा संविधान को नहीं मानने वालों के द्वारा संविधान की मूल प्रस्तावना को तार तार करने की कोशिश की जा रही है. लेकिन कांग्रेस सशक्त रूप से इसके विरोध में खड़ी है. कांग्रेस पार्टी उनके इरादों को जन सहयोग से पूरा नहीं होने देगी.

संवैधानिक अधिकारों की मिलेगी जानकारी

वहीं, कांग्रेस प्रवक्ता सोनाल शांति ने जानकारी दी कि पार्टी ने अग्रिम मोर्चा संगठनों को संविधान को लेकर महाविद्यालय, विश्वविद्यालय, युवाओं, महिलाओं और किसानों के बीच विशेष अभियान चलाने का निर्देश दिया है. इसलिए अगले 40 दिनों तक राज्य में संविधान बचाओ अभियान चलाया जायेगा. इस अभियान का उद्देश्य लोगों को संवैधानिक अधिकारों की जानकारी देना होगा.

ये रहे बैठक में मौजूद

कांग्रेस भवन में आयोजित बैठक में कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष बंधु तिर्की, शहजादा अनवर, सुबोधकांत सहाय, प्रदीप तुलस्यान, जयशंकर पाठक, संजय पांडेय, अमूल्य नीरज खलखो, आलोक कुमार दुबे, राजेश गुप्ता छोटू, अभिलाष साहू, शकील अंसारी, राजन वर्मा, राकेश किरण महतो, कुमार राजा, राकेश महतो, विनय उरांव, सूर्यकांत शुक्ला समेत कई लोग मौजूद रहे.

Also Read: Dhanbad News: धर्माबांध बंगाली कोठी में नहीं पहुंची टीम, अवैध कोयला उठा ले गये धंधेबाज

Rupali Das
Rupali Das
नमस्कार! मैं रुपाली दास, एक समर्पित पत्रकार हूं. एक साल से अधिक समय से पत्रकारिता के क्षेत्र में सक्रिय हूं. वर्तमान में प्रभात खबर में कार्यरत हूं. यहां झारखंड राज्य से जुड़े महत्वपूर्ण सामाजिक, राजनीतिक और जन सरोकार के मुद्दों पर आधारित खबरें लिखती हूं. इससे पहले दूरदर्शन, हिंदुस्तान, द फॉलोअप सहित अन्य प्रतिष्ठित समाचार माध्यमों के साथ भी काम करने का अनुभव है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel