30 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

बच्चेदानी में थीं 15 गांठें, 35 साल की महिला नहीं बन पा रही थी मां, ऐसे मिला नया जीवन

Ranchi News: झारखंड की डॉ अपेक्षा ने महिला मरीज का ऑपरेशन करके उसके मां बनने की उम्मीद को जिंदा किया है. महिला की बच्चेदानी से 15 गांठें निकालकर नया जीवन दिया है.

Ranchi News: झारखंड की राजधानी रांची में एक महिला की बच्चेदानी में 15 गांठें थी. शादी के 3 साल बाद भी वह मां नहीं बन पा रही थी. बहुत ज्यादा माहवारी होने की वजह से परेशान थी. कई जगह इलाज कराया, लेकिन कोई लाभ नहीं हुआ. कई जगह डॉक्टरों ने ऑपरेशन करके बच्चेदानी को निकालने की सलाह दी. महिला इसके लिए तैयार नहीं थी. स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉ अपेक्षा साहू ने इस महिला को नया जीवन दिया है. साथ ही कहा है कि बहुत जल्द महिला की मां बनने की ख्वाहिश भी पूरी हो जाएगी, क्योंकि कुछ ही दिनों में उसकी बच्चेदानी अपने सामान्य आकार में आ जाएगी.

ऐसा लग रहा था मानो महिला को 20 सप्ताह का गर्भ हो

दरअसल, महिला के गर्भाशय में बड़ी-बड़ी गांठें बन गईं थीं. इसकी वजह से उसकी बच्चेदानी का आकार बढ़ गया था. ऐसा लग रहा था, मानो उसको 20 सप्ताह का गर्भ हो. 10 जनवरी को रांची के एक अस्पताल में ऑपरेशन करके सभी गांठों को निकाल दिया गया.

जल्द सामान्य स्थिति में आ जाएगी बच्चेदानी – डॉक्टर अपेक्षा

स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉ अपेक्षा साहू के साथ एनेस्थेसिस्ट डॉ ज्योति खन्ना भी ऑपरेशन थिएटर में थीं. डॉ अपेक्षा ने कहा कि महिला की बच्चेदानी में बनी गांठों का ऑपरेशन करके उसकी बच्चेदानी को सही स्वरूप दे दिया गया है. कुछ ही दिनों में बच्चेदानी सामान्य स्थिति में आ जाएगी और वह गर्भधारण करने में सक्षम हो जाएगी.

मरीज को न तो आईसीयू की जरूरत पड़ी, न खून चढ़ाना पड़ा

डॉ अपेक्षा ने कहा कि अच्छी बात यह रही कि इतने जटिल ऑपरेशन के बावजूद मरीज को न तो आईसीयू की जरूरत पड़ी, न ही पूरी तरह से बेहोश करना पड़ा. कमर में इंजेक्शन देकर कुछ हिस्से को सुन्न करके ऑपरेट किया गया. ऑपरेशन के बाद महिला पूरी तरह से स्वस्थ है. एक-दो दिन में उसे अस्पताल से छुट्टी दे दी जाएगी.

इसे भी पढ़ें

12 जनवरी 2025 को रांची, धनबाद समेत झारखंड के 10 बड़े शहरों में एलपीजी सिलेंडर की कीमत

फंस गई झारखंड की नीलम देवी, साइबर क्रिमिनल को बासमती देवी ने ऐसे किया फेल

एक दिन में इतना बढ़ गया झारखंड का न्यूनतम तापमान, जानें कैसा है आज का मौसम

Ranchi News: खुल गए पहाड़ी मंदिर के दान पात्र, 3 विदेशी मुद्रा समेत मिले इतने रुपए

Mithilesh Jha
Mithilesh Jha
प्रभात खबर में दो दशक से अधिक का करियर. कलकत्ता विश्वविद्यालय से कॉमर्स ग्रेजुएट. झारखंड और बंगाल में प्रिंट और डिजिटल में काम करने का अनुभव. राजनीतिक, सामाजिक, राष्ट्रीय-अंतरराष्ट्रीय विषयों के अलावा क्लाइमेट चेंज, नवीकरणीय ऊर्जा (RE) और ग्रामीण पत्रकारिता में विशेष रुचि. प्रभात खबर के सेंट्रल डेस्क और रूरल डेस्क के बाद प्रभात खबर डिजिटल में नेशनल, इंटरनेशनल डेस्क पर काम. वर्तमान में झारखंड हेड के पद पर कार्यरत.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel