25.7 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

कांटाटोली-बूटी मोड़ मार्ग में खराब स्ट्रीट लाइट की मरम्मत नहीं, अंधेरे के कारण हो रहे हादसे

Ranchi News: कांटाटोली-बूटी मोड़ मार्ग में स्ट्रीट लाइट खराब है. इस वजह से शहर के मुख्य मार्गों में शुमार सड़क पर शाम होते ही अंधेरा पसर जाता है. इस अंधेरे के कारण वाहन चालक सड़क पर बने डिवाइडर से टकरा जाते हैं, जिससे दुर्घटना होती है. जारी हेल्पलाइन नंबर पर शिकायत करने के बाद भी स्ट्रीट लाइट की मरम्मत नहीं हुई है.

Ranchi News: रांची का कांटाटोली चौक शहर के व्यस्तम चौक में से एक है. कांटाटोली से लेकर बूटी मोड़ तक जाने वाली सड़क शहर के प्रमुख रास्तों में शामिल हैं. इस रोड पर दिन के अलावा रात के समय भी गाड़ियों की आवाजाही होती रहती है. लेकिन बावजूद इसके पिछले कई दिनों से राजधानी के मुख्य मार्गों में शुमार इस सड़क की स्ट्रीट लाइट खराब है. ये स्ट्रीट लाइट काफी दिनों से नहीं जल रही है. जिसका नतीजा है कि सूरज ढलते ही पूरी सड़क पर अंधेरा फैल जाता है.

झारखंड की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

अंधेरे के कारण हो रहे हादसे

जानकारी के अनुसार, हाल के दिनों में ही सड़क के पास डिवाइडर भी बनाया गया है. ऐसे में जब रात के वक्त सड़क पर स्ट्रीट लाइट नहीं जल रही होती है, तो अंधेरे के कारण वाहन चालक डिवाइडर से टकरा जाते हैं. इस वजह से दुर्घटना होती है. हालांकि, अब तक यहां कोई बड़ा हादसा नहीं हुआ है. मामले को लेकर बताया गया कि नगर निगम ने स्ट्रीट लाइट की मरम्मत के लिए हेल्पलाइन नंबर 18005701235 जारी किया है. लेकिन इस नंबर पर शिकायत करने का कोई फायदा नहीं नजर आ रहा. शिकायत करने के बाद भी विभाग इसे ठीक नहीं करवा रही है. खराब स्ट्रीट लाइट हर दिन सड़क हादसे को आमंत्रण दे रही है.

सड़क हादसे में लाखों लोग गंवाते हैं जान

बता दें कि हर साल सड़क हादसे में जान गंवाने वाले लोगों के आंकड़ें भयावह है. लाखों लोग तेज रफ्तार, ड्रिंक एंड ड्राइव सहित अनेकों कारणों से सड़क पर अपनी जान गंवा देते हैं. ऐसे में सड़क को रौशन करने वाली स्ट्रीट लाइट की समय पर मरम्मत न होना, किसी अनहोनी का इंतजार करने जैसा है. नगर निगम को जारी हेल्पलाइन नंबर पर दर्ज शिकायत को गंभीरता से लेते हुए जल्द से जल्द स्ट्रीट लाइट की मरम्मत करनी चाहिए.

इसे भी पढ़ें

30 अप्रैल के बाद रिटायर हो जाएंगे डीजीपी अनुराग गुप्ता? केंद्र ने लिखा राज्य सरकार को पत्र

west singhbhum news: बोकना में टाटा स्टील के ट्रांसपोर्टिंग कार्य पर ग्रामीणों का विरोध

सुप्रीम कोर्ट का JSSC और झारखंड सरकार को नोटिस, अभ्यर्थी बोले- आयोग ने किया आर्टिकल 14 का उल्लंघन

Rupali Das
Rupali Das
नमस्कार! मैं रुपाली दास, एक समर्पित पत्रकार हूं. एक साल से अधिक समय से पत्रकारिता के क्षेत्र में सक्रिय हूं. वर्तमान में प्रभात खबर में कार्यरत हूं. यहां झारखंड राज्य से जुड़े महत्वपूर्ण सामाजिक, राजनीतिक और जन सरोकार के मुद्दों पर आधारित खबरें लिखती हूं. इससे पहले दूरदर्शन, हिंदुस्तान, द फॉलोअप सहित अन्य प्रतिष्ठित समाचार माध्यमों के साथ भी काम करने का अनुभव है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel