24.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

रांची के कोर कैपिटल एरिया में 400 करोड़ की लागत से बनेगा होटल ताज, नवंबर में शिलान्यास की उम्मीद

Ranchi News : धुर्वा के कोर कैपिटल एरिया में 6 एकड़ के बड़े क्षेत्र में होटल ताज का निर्माण होगा. 400 करोड़ रुपये की लागत से होटल का निर्माण किया जायेगा. होटल में 200 कमरें होंगे. रांची के कोर कैपिटल एरिया में होटल ताज के निर्माण के लिए शिलान्यास इस वर्ष नवंबर तक होने की उम्मीद है.

सुनील चौधरी | रांची

Ranchi News: राजधानी रांची के कोर कैपिटल एरिया में होटल ताज के निर्माण के लिए शिलान्यास इस वर्ष नवंबर तक होने की उम्मीद है. राज्य सरकार ने होटल ताज के लिए निर्धारित ऊंचाई 26 मीटर से बढ़ाकर 27 मीटर करने की अनुमति दे दी है. वहीं, पूर्व में मैक्सिमम ग्राउंड कवरेज एरिया 25 प्रतिशत था, इसे भी बढ़ाकर 40 प्रतिशत करने की मंजूरी दी गयी है.

डिजाइन की स्वीकृति में लग सकता है समय

पिछले दिनों कैबिनेट से नगर विकास विभाग के इस प्रस्ताव पर मंजूरी दी गयी थी. इसके साथ ही अब होटल ताज के लिए द इंडियन होटल्स कंपनी लिमिटेड (आइएचटीएल) ने आगे की प्रक्रिया शुरू कर दी गयी है. बताया गया कि डिजाइन आदि की स्वीकृति में कुछ समय लग सकता है. नवंबर तक शिलान्यास कराये जाने की योजना है.

झारखंड की ताजा खबरें यहां पढ़ें

200 कमरों का बनेगा होटल ताज

धुर्वा के कोर कैपिटल एरिया में 6 एकड़ के बड़े क्षेत्र में होटल ताज का निर्माण होगा. 400 करोड़ रुपये की लागत से होटल का निर्माण किया जायेगा. होटल में 200 कमरें होंगे. होटल ताज अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस होगा. इसमें बैंक्वेट एरिया, वेलनेस सेंटर, स्वीमिंग पूल, गार्डेन आदि की सुविधा मिलेंगी.

सीएम हेमंत सोरेन की मौजूदगी में हुआ था एमओयू

मालूम हो 24 जुलाई 2024 को मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की मौजूदगी में होटल ताज के लिए एमओयू हुआ था. यहां ग्रेटर रांची डेवलपमेंट अथॉरिटी की जमीन है. ग्रेटर रांची द्वारा यहां 6 एकड़ जमीन होटल ताज के लिए दी गयी थी. पर पूर्व में स्वीकृत प्लान के अनुसार मैक्सिमम ग्राउंड कवरेज 25 प्रतिशत की ही अनुमति थी. जिसके कारण आइएचटीएल आगे नहीं बढ़ रहा था. आइएचटीएल ने सरकार से योजना पर कुछ संशोधन की मांग की थी. अंततः पिछले दिनों संशोधन कर दिया गया है. साथ ही इसके लिए विमानपत्तन प्राधिकरण से भी एनओसी लेने की बात कही गयी है. बताया गया कि भवन के डिजाइन पर विमानपत्तन प्राधिकरण से भी अनुमति ली जायेगी.

इसे भी पढ़ें

Government Job: स्वास्थ्य विभाग में करीब 300 पदों पर नियुक्ति, 27 जून से करें आवेदन

10 साल में ब्राउन शुगर सप्लाई को भाभीजी ने बनाया फैमिली बिसनेस, 3 दिनों की पूछताछ में खोले कई बड़े राज

बाबा नगरी में स्पर्श पूजा के लिए उमड़ी भक्तों की भीड़, लाखों श्रद्धालुओं ने किया बाबा का जलाभिषेक

Dipali Kumari
Dipali Kumari
नमस्कार! मैं दीपाली कुमारी, एक समर्पित पत्रकार हूं और पिछले 3 वर्षों से पत्रकारिता के क्षेत्र में सक्रिय हूं. वर्तमान में प्रभात खबर में कार्यरत हूं, जहां झारखंड राज्य से जुड़े महत्वपूर्ण सामाजिक, राजनीतिक और जन सरोकार के मुद्दों पर आधारित खबरें लिखती हूं. इससे पूर्व दैनिक जागरण आई-नेक्स्ट सहित अन्य प्रतिष्ठित समाचार माध्यमों के साथ भी कार्य करने का अनुभव है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel