Ranchi News: राजधानी रांची में अरगोड़ा अंचल ऑफिस के समीप पानी टंकी के पास ट्रांसफार्मर में आज गुरुवार की दोपहर अचानक आग लग गयी. जिससे ट्रांसफार्मर पूरी तरह जल गया. घटना दोपहर करीब 12 बजे की बतायी जा रही है. ट्रांसफार्मर में आग लगते ही फायर ब्रिगेड को तुरंत इसकी सूचना दी गयी. तत्काल मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की टीम ने आग पर काबू पाया. जिससे बड़ी घटना समय रहते टल गयी.
जल्द बदला जायेगा ट्रांसफार्मर
आग बुझाने घटनास्थल पर पहुंचे फायर ब्रिगेड के अधिकारियों ने इस घटना पर कुछ भी कहने से साफ इंकार कर दिया. उधर बिजली विभाग के अधिकारी ने कहा कि केबल के सहयोग से यह आग ट्रांसफार्मर तक पहुंच गया. उन्होंने कहा कि इस ट्रांसफार्मर को जल्द से जल्द बदल दिया जायेगा, जिससे लोगों को कोई परेशानी न हो. इस घटना के बाद से इलाके में पेयजल की आपूर्ति बाधित हो गयी है.
इसे भी पढ़ें
श्रावणी मेले का हुआ भव्य शुभारंभ, मंत्रियों ने वैदिक मंत्रोच्चार के साथ किया मेले का उद्घाटन
रांची में शुरू हुई पूर्वी क्षेत्रीय परिषद की बैठक, सीएम ने पेंटिंग देकर किया अमित शाह का स्वागत