22.4 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Ranchi News: अरगोड़ा में अंचल ऑफिस के पास ट्रांसफार्मर में लगी भीषण आग, मची अफरा-तफरी

Ranchi News: अरगोड़ा अंचल ऑफिस के समीप पानी टंकी के पास ट्रांसफार्मर में आज गुरुवार की दोपहर अचानक आग लग गयी. तत्काल मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की टीम ने आग पर काबू पाया. जिससे बड़ी घटना समय रहते टल गयी.

Ranchi News: राजधानी रांची में अरगोड़ा अंचल ऑफिस के समीप पानी टंकी के पास ट्रांसफार्मर में आज गुरुवार की दोपहर अचानक आग लग गयी. जिससे ट्रांसफार्मर पूरी तरह जल गया. घटना दोपहर करीब 12 बजे की बतायी जा रही है. ट्रांसफार्मर में आग लगते ही फायर ब्रिगेड को तुरंत इसकी सूचना दी गयी. तत्काल मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की टीम ने आग पर काबू पाया. जिससे बड़ी घटना समय रहते टल गयी.

जल्द बदला जायेगा ट्रांसफार्मर

आग बुझाने घटनास्थल पर पहुंचे फायर ब्रिगेड के अधिकारियों ने इस घटना पर कुछ भी कहने से साफ इंकार कर दिया. उधर बिजली विभाग के अधिकारी ने कहा कि केबल के सहयोग से यह आग ट्रांसफार्मर तक पहुंच गया. उन्होंने कहा कि इस ट्रांसफार्मर को जल्द से जल्द बदल दिया जायेगा, जिससे लोगों को कोई परेशानी न हो. इस घटना के बाद से इलाके में पेयजल की आपूर्ति बाधित हो गयी है.

इसे भी पढ़ें

श्रावणी मेले का हुआ भव्य शुभारंभ, मंत्रियों ने वैदिक मंत्रोच्चार के साथ किया मेले का उद्घाटन

रांची में शुरू हुई पूर्वी क्षेत्रीय परिषद की बैठक, सीएम ने पेंटिंग देकर किया अमित शाह का स्वागत

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह को जन्मदिन की बधाई देने पहुंचे संजय सेठ, राज्यपाल और सीएम ने भी खास अंदाज में दी बधाई

Dipali Kumari
Dipali Kumari
नमस्कार! मैं दीपाली कुमारी, एक समर्पित पत्रकार हूं और पिछले 3 वर्षों से पत्रकारिता के क्षेत्र में सक्रिय हूं. वर्तमान में प्रभात खबर में कार्यरत हूं, जहां झारखंड राज्य से जुड़े महत्वपूर्ण सामाजिक, राजनीतिक और जन सरोकार के मुद्दों पर आधारित खबरें लिखती हूं. इससे पूर्व दैनिक जागरण आई-नेक्स्ट सहित अन्य प्रतिष्ठित समाचार माध्यमों के साथ भी कार्य करने का अनुभव है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel