21.6 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

रांची में विभिन्न जगहों पर लगेगा 7 दिवसीय निःशुल्क लीगल कैंप, मिलेगी कानूनी सहायता और सलाह

Ranchi News: इंस्टीट्यूट ऑफ लीगल स्ट्डीज, रांची यूनिवर्सिटी के द्वारा 7 दिवसीय निःशुल्क लिगल कैंप का आयोजन किया जा रहा है. यह विशेष कैंप 1 जून से 7 जून तक चलेगा. इसमें सभी प्रकार की कानूनी सहायता व मुफ्त विधिक सलाह दी जायेगी.

Ranchi News: इंस्टीट्यूट ऑफ लीगल स्ट्डीज, रांची यूनिवर्सिटी के द्वारा 7 दिवसीय निःशुल्क लीगल कैंप का आयोजन किया जा रहा है. यह विशेष कैंप 1 जून से 7 जून तक चलेगा. जिसमें इंस्टीट्यूट के विद्यार्थी लीगल एआईडी इंचार्ज डॉ बिमल कुजूर के साथ निदेशक डॉ मयंक मिश्रा के देखरेख में अलग -अलग गांवों में जाकर कैंप लगायेंगे. इसमें सभी प्रकार की कानूनी सहायता व मुफ्त विधिक सलाह दी जायेगी.

नगड़ी और कांके से होगी शुरुआत

7 दिवसीय इस निःशुल्क कैंप की शुरुआत नगड़ी और कांके से होगी. कैंप के दूसरे दिन बुकरू और कांके में कैंप लगाया जायेगा. तीसरे दिन संग्रामपुर और कांके, चौथे दिन कटहल मोड़, पांचवे दिन नगड़ी और पिस्का मोड़, छठे दिन जगन्ननाथपुर और धुर्वा, सातवें दिन तिरिल और धुर्वा में निःशुल्क कैंप लगाये जायेंगे.

झारखंड की ताजा खबरें यहां पढ़ें

कैंप में क्या होगा खास ?

इस कैंप में मुख्य रूप से समाज के पिछड़े वर्ग के लोगों के हित में उनके उत्थान और उन्हें मुफ्त सलाह व सहायता देने का कार्य किया जायेगा. कैंप में लगभग 15-20 छात्र व छात्राएं शामिल होंगे, जिसमें मुख्य रूप से अम्बेश चौबे, सचिन आनंद, संजुक्ता बैनर्जी, आंचल, खुशनुमा, महाविष,अमन, अमर, आर्यन, दीपक, जैस्मिन, सत्या, हनी सिंह, सचिन, बबलू एवं अन्य शामिल हैं.

इसे भी पढ़ें

एमएस धोनी की तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल, कूल अंदाज में मछली पकड़ते नजर आये माही

लातेहार पुलिस की बड़ी कार्रवाई, दो कार से 30 किलो गांजा जब्त, तीन तस्कर गिरफ्तार

Crime News: बैंक से पैसे निकाल कर लौट रही महिला से 50 हजार रुपये की छिनतई

Dipali Kumari
Dipali Kumari
नमस्कार! मैं दीपाली कुमारी, एक समर्पित पत्रकार हूं और पिछले 3 वर्षों से पत्रकारिता के क्षेत्र में सक्रिय हूं. वर्तमान में प्रभात खबर में कार्यरत हूं, जहां झारखंड राज्य से जुड़े महत्वपूर्ण सामाजिक, राजनीतिक और जन सरोकार के मुद्दों पर आधारित खबरें लिखती हूं. इससे पूर्व दैनिक जागरण आई-नेक्स्ट सहित अन्य प्रतिष्ठित समाचार माध्यमों के साथ भी कार्य करने का अनुभव है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel