25.7 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

अंधकार में बच्चों का भविष्य! बुढ़मू के उत्क्रमित उच्च विद्यालय में शिक्षकों की कमी से खराब हुआ 10वीं का रिजल्ट

Ranchi News: बुढ़मू प्रखंड मुख्यालय से करीब 12 किलोमीटर की दूरी पर सुदूरवर्ती इलाके में स्थित उत्क्रमित उच्च विद्यालय साड़म में शिक्षकों की कमी से मैट्रीक की परीक्षा में बच्चों का प्रदर्शन काफी खराब रहा. सभी विद्यार्थियों को 20 नंबर के प्रैक्टिकल परीक्षा में 18 से 20 अंक दिये जाने के बावजूद गणित विषय में 22 बच्चों को सी ग्रेड और 5 बच्चों को डी ग्रेड मिला है.

Ranchi News | बुढ़मू प्रखंड, कालीचरण साहु : राजधानी रांची के बुढ़मू प्रखंड मुख्यालय से करीब 12 किलोमीटर की दूरी पर सुदूरवर्ती इलाके में स्थित उत्क्रमित उच्च विद्यालय साड़म में शिक्षकों की कमी से बच्चों का भविष्य प्रभावित हो रहा है. इस वर्ष उत्क्रमित उच्च विद्यालय साड़म से मैट्रीक की परीक्षा में कुल 49 विद्यार्थी शामिल हुए जिसमें से अधिकांश बच्चों का परीक्षा परिणाम गणित, अंग्रेजी और विज्ञान में निराशाजनक रहा.

गणित विषय में अधिकतर बच्चों को मिला सी और डी ग्रेड

सभी विद्यार्थियों को 20 नंबर के प्रैक्टिकल परीक्षा में 18 से 20 अंक दिये जाने के बावजूद गणित विषय में 22 बच्चों को सी ग्रेड और 5 बच्चों को डी ग्रेड मिला है. वहीं 80 नंबर के लिखित परीक्षा में 22 बच्चों को 20 फीसदी से भी कम अंक मिला, जबकि 5 बच्चों का अंक 10 प्रतिशत से भी कम है. अंग्रेजी और विज्ञान विषय में भी यही हाल है. जानकारी के अनुसार अंग्रेजी विषय के शिक्षक मनीष कुमार गिरी, गणित और भौतकी विषय के शिक्षक मनिष केरकेट्टा, जीव विज्ञान और रसायन विज्ञान के शिक्षक नरेंद्र किशोर, अर्थशास्त्र की शिक्षिका प्रिती गुप्ता और सभी विषयों की सहायक शिक्षिका रेखा गुप्ता का प्रतिनियोजन बुढ़मू और चान्हों प्रखंड के विद्यालयों में कर दिया गया है.

झारखंड की ताजा खबरें यहां पढ़ें

शिकायत के बावजूद नहीं हुई कोई कार्रवाई

इस संबंध में जिला शिक्षा अधीक्षक को कई बार पत्र देकर सभी शिक्षकों को प्रतिनियोजन से मुक्त कर मूल विद्यालय में भेजने का आग्रह किया गया, लेकिन जिला शिक्षा अधीक्षक के द्वारा इस संबंध में कोई कार्रवाई नहीं की गयी. इस संबंध में जिला शिक्षा अधीक्षक विनय कुमार ने बताया कि परीक्षा परिणाम पर मंथन किया जा रहा है. मंथन के बाद लापरवाह शिक्षकों पर कार्रवाई और प्रतिनियोजित शिक्षकों का प्रतिनियोजन रद्द करने की बात कही.

इसे भी पढ़ें

Suicide News: पलामू में सड़क पर युवक का अधजला शव मिलने से सनसनी, CCTV में कैद हुआ खौफनाक मंजर

धनबाद पुलिस और बंगाल एटीएस की छापेमारी में मिनी गन फैक्ट्री का भंडाफोड़, 5 गिरफ्तार, ऐसे हुआ खुलासा

Success Story: IITian कर्ण सत्यार्थी बने जमशेदपुर के DC, जानें UPSC तक पहुंचने का उनका सफर

Dipali Kumari
Dipali Kumari
नमस्कार! मैं दीपाली कुमारी, एक समर्पित पत्रकार हूं और पिछले 3 वर्षों से पत्रकारिता के क्षेत्र में सक्रिय हूं. वर्तमान में प्रभात खबर में कार्यरत हूं, जहां झारखंड राज्य से जुड़े महत्वपूर्ण सामाजिक, राजनीतिक और जन सरोकार के मुद्दों पर आधारित खबरें लिखती हूं. इससे पूर्व दैनिक जागरण आई-नेक्स्ट सहित अन्य प्रतिष्ठित समाचार माध्यमों के साथ भी कार्य करने का अनुभव है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel