रांची : ओरमांझी स्थित भगवान बिरसा जैविक उद्यान में भीषण गर्मी को देखते हुए वन्य प्राणियों की सुरक्षा और आराम के लिए विशेष इंतजाम किये गये हैं. उद्यान प्रबंधन ने सभी प्रजातियों के जानवरों के लिए आहार, आवास और तापमान नियंत्रण की समुचित व्यवस्था सुनिश्चित की है. हाथी लखी रानी और छोटे सम्राट को आहार में तरबूज, खीरा, चना, गन्ना, बरगद और पीपल के पेड़ और ग्लूकोज निर्मित पानी दिया जा रहा है. इन सभी जानवारों को प्रतिदन सुबह और शाम में दो बार पानी टैंक में स्नान भी कराया जा रहा है.
शाकाहारी जानवरों के लिए दूध, केला और खीरा
शाकाहारी प्राणियों जैसे हिरण, नीलगाय, कृष्ण मृग और चीतल को नियिमत आहार के अतिरिक्त खीरा दिया जा रहा है, जिससे वह गर्मी से सहजता से मुकाबला कर सके. हिमालयन और देसी भालु के आहार में दूध, केला, सेब के साथ‐साथ तरबूज और खीरा शामिल किये गये हैं.
Also Read: खुशखबरी : रांची से होकर चलेगी पोत्तनूर-बरौनी स्पेशल ट्रेन, 26 अप्रैल से शुरू होगा परिचालन
खिड़कियों पर लगाये गये जूट के परदे
बाघ, शेर और तेंदुए को मल्टी विटामिन और ग्लूकोज सप्लीमेंट दिया जा रहा है. इनके रात्रि विश्राम शेड में कूलर लगाये गये हैं. जबकि खिड़कियों और ग्रिलों पर जूट के परदे लगाये गये हैं, जिसे समय‐ समय पर भिगोया जाता है, जिससे उनके आवास में ठंडक बनी रहे. चिड़याघर के पशु चिकित्सक डॉ ओम प्रकाश साहु ने बताया कि गर्म हवाओं के कारण वन्य प्राणियों में डीहाइड्रेशन की आशंका बनी रहती है. उनके आहार मे फल और ग्लूकोज का उपयोग किया जा रहा है.
झारखंड की ताजा खबरें यहां पढ़ें