22.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Ranchi News: रांची में अब होमगार्ड जवान करेंगे सरकारी शराब दुकानों का संचालन, डीसी ने लिखा पत्र

Ranchi News: रांची में अब सरकारी शराब दुकानों के संचालन की कमान होमगार्ड जवानों के हाथों में होगी. इसे लेकर रांची डीसी मंजूनाथ भजंत्री ने होमगार्ड के समादेष्टा को एक पत्र लिखा है. कहा जा रहा है कि शराब दुकानों की संचालन नियमावली लागू करने में 2 माह लग सकते हैं.

Ranchi News: रांची में सरकारी शराब दुकानों के संचालन को लेकर बड़ा फैसला लिया गया है. अब राजधानी रांची में प्लेसमेंट एजेंसियों की जगह होमगार्ड के जवान शराब दुकानों का संचालन करेंगे. इसे लेकर रांची डीसी ने एक पत्र लिखा है. जानकारी के अनुसार, रांची जिले में कुल 166 खुदरा शराब दुकानें हैं. इनमें 76 विदेशी शराब दुकानें, 41 देशी शराब दुकानें और 49 कंपोजिट शराब दुकानें संचालित है.

कितने होमगार्ड जवानों की है जरूरत

इनमें 76 विदेशी शराब दुकानों के लिए प्रति दुकान तीन होमगार्ड जवानों के हिसाब से कुल 228 जवानों की जरूरत है. इसी तरह 41 देशी शराब दुकानों के लिए लिए प्रति दुकान एक यानी कुल 41 जवान व कंपोजिट शराब दुकान के लिए प्रति दुकान दो यानी कुल 98 जवानों की जरूरत है.

झारखंड की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

डीसी ने लिखा पत्र

बताया जा रहा है कि रांची जिले में उत्पाद विभाग से जुड़े दुकानों के संचालन के लिए होमगार्ड के कुल 367 जवानों की प्रतिनियुक्ति होगी. यह नियुक्ति जिला उत्पाद कार्यालय रांची में किया जाना आवश्यक है. इस संबंध में डीसी मंजूनाथ भजंत्री ने होमगार्ड के समादेष्टा को पत्र लिखा है.

संचालन नियमावली लागू होने में 2 माह का समय

इसमें कहा गया है कि शराब दुकानों की बंदोबस्ती और संचालन नियमावली को लागू करने में दो महीने लग सकते हैं. गड़बड़ी को देखते हुए प्लेसमेंट एजेंसियों की कार्यावधि को विस्तार कर उनके माध्यम से दुकानों का संचालन सही प्रतीत नहीं हो रहा है. अब होमगार्ड के जवान रांची में शराब दुकानों का संचालन करेंगे.

यह भी पढ़ें Jharkhand Heavy Rain: सावधान! रांची समेत 10 जिलों में भारी बारिश की चेतावनी, झारखंड में अब तक 432.9 मिमी बारिश

यह भी पढ़ें Gumla News: पुरानी रंजिश में हुई व्यवसायी विनोद अग्रवाल की हत्या, 3 अपराधी गिरफ्तार

यह भी पढ़ें IMD Alert: मानसून के 48 घंटे झारखंड पर हैं भारी, इन जिलों में भारी से बहुत भारी वर्षा की चेतावनी

Rupali Das
Rupali Das
नमस्कार! मैं रुपाली दास, एक समर्पित पत्रकार हूं. एक साल से अधिक समय से पत्रकारिता के क्षेत्र में सक्रिय हूं. वर्तमान में प्रभात खबर में कार्यरत हूं. यहां झारखंड राज्य से जुड़े महत्वपूर्ण सामाजिक, राजनीतिक और जन सरोकार के मुद्दों पर आधारित खबरें लिखती हूं. इससे पहले दूरदर्शन, हिंदुस्तान, द फॉलोअप सहित अन्य प्रतिष्ठित समाचार माध्यमों के साथ भी काम करने का अनुभव है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel