25.7 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

डीजे की धुन पर थिरक रहे थे युवक-युवतियां, नशे की हालत में पुलिस से उलझे, मैनेजर और डीजे संचालक हिरासत में

Ranchi News: राजधानी रांची में जेडी हाई स्ट्रीट मॉल के जोइ बार में पुलिस ने छापेमारी की. पुलिस ने वहां पहुंचकर देर रात तेज आवाज में बजते डीजे को बंद कराया. जिसके बाद नशे में धुत युवतियां सड़क पर बवाल करने लगी और पुलिस से उलझ गईं.

Ranchi News: राजधानी रांची में शनिवार को हाई वोल्टेज ड्रामा हुआ. यहां मेन रोड में स्थित जेडी हाई स्ट्रीट मॉल के चौथे तल्ले पर स्थित जोइ बार में देर रात युवक-युवतियों की महफिल सजी थी. सभी नशे में डूबे डीजे की धुन पर थिरक रहे थे. इसकी जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और डीजे को जब्त कर लिया. इसके बाद पुलिस बार को खाली कराने लगी. पुलिस ने युवक-युवतियों को बाहर निकलने को कहा. लेकिन नशे में धुत युवतियां सड़क पर बवाल करने लगी. पुलिस ने जब उन्हें ऐसा करने से रोका, तो युवतियां पुलिस से ही भिड़ गईं. इसके बाद महिला पुलिस ने बल प्रयोग कर उन्हें नियंत्रित किया.

मैनेजर और डीजे संचालक हिरासत में

इस मामले में पुलिस ने बार के मालिक पीसी तीर्थ प्रसाद, मैनेजर किन्सुक दास और उनके सहयोगी डीजे संचालक शीलनु मुईन के खिलाफ केस दर्ज किया. इसके बाद देर रात मैनेजर और डीजे संचालक को हिरासत में लिया गया. लेकिन वो जमानती धारा में थे, इस कारण थाना से उन्हें छोड़ दिया गया. पुलिस के जाने के बाद नशे में चूर युवक-युवतियां आपस में मारपीट करने लगी.

झारखंड की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

तेज आवाज में बज रहा था डीजे

घटना के संबंध में कोतवाली डीएसपी प्रकाश सोय ने जानकारी दी कि शनिवार रात करीब एक बजे के बाद तक जोइ बार में डीजे के तेज साउंड में शराब पार्टी की जा रही थी. डीजे की आवाज रोड तक आ रही थी, जिसकी शिकायत आने पर वरीय अधिकारियों ने पुलिस को बार में कार्रवाई करने का निर्देश दिया. पुलिस जब बार पहुंची, तब बेसुध हालात में युवक-युवतियां विदेशी धुन पर नाच रहे थे और नशा कर रहे थे. अस्त-व्यस्त कपड़ों में नाच रहे थे और शराब पी रहे थे.

छापेमारी के लिए गठित की गई टीम

इस संबंध में एसएसपी को जानकारी मिली थी कि जोइ बार में देर तक तेज आवाज में डीजे बजाया जाता है. यहां बाहर की लड़कियों को बुलाकर डांस के साथ-साथ अश्लील हरकत की जाती है. इसी के आधार पर एसएसपी के निर्देश पर सिटी एसपी ने एक टीम का गठन किया, जिसका नेतृत्व कोतवाली डीएसपी प्रकाश सोय ने किया. पुलिस ने भी जब बार में छापेमारी की तो काफी संख्या में युवक-युवतियों को नशा और डांस करते पाया.

इसे भी पढ़ें

Video: बंधक सीओ को छुड़ाने गये थे अधिकारी, हो गया बवाल, जमकर चले पत्थर, लाठीचार्ज, कई घायल, वाहन क्षतिग्रस्त

Ghatshila News: मऊभंडार चौक पर भीषण आग, 5 दुकानें खाक, लाखों का नुकसान

धालभूमगढ़ में सड़क हादसा, डिवाइडर से टकराई बाइक, 2 युवकों की मौत

Rupali Das
Rupali Das
नमस्कार! मैं रुपाली दास, एक समर्पित पत्रकार हूं. एक साल से अधिक समय से पत्रकारिता के क्षेत्र में सक्रिय हूं. वर्तमान में प्रभात खबर में कार्यरत हूं. यहां झारखंड राज्य से जुड़े महत्वपूर्ण सामाजिक, राजनीतिक और जन सरोकार के मुद्दों पर आधारित खबरें लिखती हूं. इससे पहले दूरदर्शन, हिंदुस्तान, द फॉलोअप सहित अन्य प्रतिष्ठित समाचार माध्यमों के साथ भी काम करने का अनुभव है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel