23.8 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

रांची में बन रहा अनोखा होटल, बालू-सीमेंट से नहीं, इस नयी तकनीक से तैयार हो रही पांच मंजिला इमारत

Ranchi Building: झारखंड की राजधानी रांची में एक बेहद ही अनोखी पांच मंजिला इमारत बन रही है. इसकी खासियत यह है कि यह बिल्डिंग में सामान्य तौर पर इस्तेमाल होने वाले बालू-सीमेंट से नहीं, बल्कि नयी तकनीक से तैयार हो रहा है, जिसे जान आप भी हैरान हो जायेंगे.

Ranchi News: क्या आप कभी कल्पना कर सकते हैं कि कोई बहुमंजिला इमारत बिना ईंट, पत्थर, बालू और सीमेंट के बनी हो. आप में से अधिकतर लोगों का जवाब नहीं होगा. वहीं आप में से कई लोग यह कहेंगे कि विज्ञान आज इतनी तरक्की कर चुका है कि कुछ भी संभव है. आपको यह जानकर हैरानी होगी कि हम आपको जिस अद्भुत बहुमंजिला इमारत के बारे में बताने जा रहे हैं, वो किसी देश-विदेश में नहीं बल्कि हमारे अपने शहर रांची में बन रहा है.

नट, बोल्ट और लोहे के सहारे खड़ी हो रही पांच मंजिला इमारत

झारखंड की राजधानी रांची में एक ऐसा बहुमंजिला इमारत बन रहा है, जिसमें कहीं भी ईंट, पत्थर, बालू और सीमेंट का इस्तेमाल नहीं हो रहा है. यह इमारत पूरी तरह से केवल नट, बोल्ट और लोहे के सहारे खड़ी हो रही है. इंजीनियर का कहना है कि लोहे से बनने के कारण यह इमारत सामान्य इमारत से के मुकाबले ज्यादा मजबूत है और प्राकृतिक आपदाओं को झेल सकती है. और इसकी सबसे खास बात है कि इस बिल्डिंग को आसानी से दूसरी जगह ले जाया जा सकता है.

झारखंड की ताजा खबरें यहां पढ़ें

रांची में कहां बन रही यह अनोखी बिल्डिंग ?

रांची के सबसे चर्चित मोरहाबादी इलाके में यह अनोखी बिल्डिंग बन रही है. नट, बोल्ट और लोहे की सहायता से यहां पांच मंजिला भवन बनाया जा रहा है. जानकारी के अनुसार यह अनोखी बिल्डिंग चार सितारा होटल के लिए बन रही है. आने वाले समय में यहां एक शानदार चार सितारा होटल देखने को मिलेगा. मालूम हो बिल्डिंग बनाने की यह तकनीक रांची के लिए नई है, लेकिन अन्य शहरों में ऐसी इमारतें पहले भी बन चुकी हैं.

सामान्य के मुकाबले लागत अधिक और समय कम

सामान्य ईंट, पत्थर, बालू और सीमेंट वाली बिल्डिंग के मुकाबले इस अनोखे बिल्डिंग की लागत करीब 20 फीसदी अधिक होती है. यह बिल्डिंग सामान्य के मुकाबले काफी मजबूत भी होती है, जो प्राकृतिक आपदाओं को भी आसानी से झेल लेती है. और खास बात है कि लोहे से बनने वाले इस तरह की बिल्डिंग को बनाने में समय भी कम लगता है. इंजीनियर का कहना है सामान्य तरीके से पांच मंजिला इमारत बनाने में दो साल से अधिक समय लगता है. लेकिन, लोहे से यह इमारत सिर्फ 6 महीने में बन जायेगी.

इसे भी पढ़ें

IMD Red Alert: सावधान! कोल्हान में होगी अत्यंत भारी बारिश, IMD ने जारी किया रेड अलर्ट

बासुकीनाथ जाने वाले श्रद्धालुओं को मिल रही व्हील चेयर समेत कई विशेष सुविधाएं, जानिए कहां और कैसे ?

पलामू में फोर्थ ग्रेड की नियुक्ति कैसे होगी? झारख‍ंड के वित्त मंत्री राधाकृष्ण किशोर ने कर दिया क्लियर

Dipali Kumari
Dipali Kumari
नमस्कार! मैं दीपाली कुमारी, एक समर्पित पत्रकार हूं और पिछले 3 वर्षों से पत्रकारिता के क्षेत्र में सक्रिय हूं. वर्तमान में प्रभात खबर में कार्यरत हूं, जहां झारखंड राज्य से जुड़े महत्वपूर्ण सामाजिक, राजनीतिक और जन सरोकार के मुद्दों पर आधारित खबरें लिखती हूं. इससे पूर्व दैनिक जागरण आई-नेक्स्ट सहित अन्य प्रतिष्ठित समाचार माध्यमों के साथ भी कार्य करने का अनुभव है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel