Ranchi News: क्या आप कभी कल्पना कर सकते हैं कि कोई बहुमंजिला इमारत बिना ईंट, पत्थर, बालू और सीमेंट के बनी हो. आप में से अधिकतर लोगों का जवाब नहीं होगा. वहीं आप में से कई लोग यह कहेंगे कि विज्ञान आज इतनी तरक्की कर चुका है कि कुछ भी संभव है. आपको यह जानकर हैरानी होगी कि हम आपको जिस अद्भुत बहुमंजिला इमारत के बारे में बताने जा रहे हैं, वो किसी देश-विदेश में नहीं बल्कि हमारे अपने शहर रांची में बन रहा है.
नट, बोल्ट और लोहे के सहारे खड़ी हो रही पांच मंजिला इमारत
झारखंड की राजधानी रांची में एक ऐसा बहुमंजिला इमारत बन रहा है, जिसमें कहीं भी ईंट, पत्थर, बालू और सीमेंट का इस्तेमाल नहीं हो रहा है. यह इमारत पूरी तरह से केवल नट, बोल्ट और लोहे के सहारे खड़ी हो रही है. इंजीनियर का कहना है कि लोहे से बनने के कारण यह इमारत सामान्य इमारत से के मुकाबले ज्यादा मजबूत है और प्राकृतिक आपदाओं को झेल सकती है. और इसकी सबसे खास बात है कि इस बिल्डिंग को आसानी से दूसरी जगह ले जाया जा सकता है.
झारखंड की ताजा खबरें यहां पढ़ें
रांची में कहां बन रही यह अनोखी बिल्डिंग ?
रांची के सबसे चर्चित मोरहाबादी इलाके में यह अनोखी बिल्डिंग बन रही है. नट, बोल्ट और लोहे की सहायता से यहां पांच मंजिला भवन बनाया जा रहा है. जानकारी के अनुसार यह अनोखी बिल्डिंग चार सितारा होटल के लिए बन रही है. आने वाले समय में यहां एक शानदार चार सितारा होटल देखने को मिलेगा. मालूम हो बिल्डिंग बनाने की यह तकनीक रांची के लिए नई है, लेकिन अन्य शहरों में ऐसी इमारतें पहले भी बन चुकी हैं.
सामान्य के मुकाबले लागत अधिक और समय कम
सामान्य ईंट, पत्थर, बालू और सीमेंट वाली बिल्डिंग के मुकाबले इस अनोखे बिल्डिंग की लागत करीब 20 फीसदी अधिक होती है. यह बिल्डिंग सामान्य के मुकाबले काफी मजबूत भी होती है, जो प्राकृतिक आपदाओं को भी आसानी से झेल लेती है. और खास बात है कि लोहे से बनने वाले इस तरह की बिल्डिंग को बनाने में समय भी कम लगता है. इंजीनियर का कहना है सामान्य तरीके से पांच मंजिला इमारत बनाने में दो साल से अधिक समय लगता है. लेकिन, लोहे से यह इमारत सिर्फ 6 महीने में बन जायेगी.
इसे भी पढ़ें
IMD Red Alert: सावधान! कोल्हान में होगी अत्यंत भारी बारिश, IMD ने जारी किया रेड अलर्ट
बासुकीनाथ जाने वाले श्रद्धालुओं को मिल रही व्हील चेयर समेत कई विशेष सुविधाएं, जानिए कहां और कैसे ?