Ranchi Ophthalmic Forum News: झारखंड नेत्र सोसाइटी को देश की बेस्ट नेत्र सोसाइटी का सम्मान मिलने पर रांची में रांची ऑप्थाल्मिक फोरम के द्वारा एक सेमिनार का आयोजन किया गया. इसमें झारखंड नेत्र सोसाइटी को मिले सम्मान का जश्न मनाया गया. कार्यक्रम का आयोजन रांची के होटल ली लैक सरोवर पोर्टिको के सभागार में हुआ. सेमिनार का संचालन रांची ऑप्थाल्मिक फोरम की सेक्रेटरी डॉ भारती कश्यप ने किया. सेमिनार में प्रोफेसर (डॉ) सुनील कुमार, विट्रियो रेटिना सर्जन डॉ बिभूति कश्यप और डॉ अजय गुप्ता ने अपने-अपने व्याख्यान दिये. पोस्ट ग्रेजुएट सेशन में RIO RIMS से डॉ अनामिका चौधरी और डॉ वत्सला कुंवर ने केस प्रेजेंटेशन दिया.
पोस्ट ग्रेजुएट स्टूडेंट्स ने केक काटकर मनाया जश्न
सेमिनार के बाद ओवरऑल बेस्ट ट्रॉफी के लिए कार्यक्रम में उपस्थित नेत्र विशेषज्ञों, RIO RIMS रांची और कश्यप मेमोरियल आई हॉस्पिटल के पोस्ट ग्रेजुएट छात्रों ने केक काटकर जश्न मनाया. ट्रॉफी के साथ सभी डॉक्टर्स और पोस्ट ग्रेजुएट छात्रों ने ग्रुप फोटो भी खिंचवाया.
नयी दिल्ली में झारखंड नेत्र सोसाइटी को किया गया पुरस्कृत
झारखंड नेत्र सोसाइटी की साइंटिफिक कमेटी की चेयरपर्सन और रांची ऑप्थाल्मिक फोरम की सेक्रेटरी डॉ भारती कश्यप ने बताया कि झारखंड नेत्र सोसाइटी को वर्ष 2024-25 में नेत्र रोग विशेषज्ञ और स्नातकोत्तर छात्रों के बीच वैज्ञानिक और शैक्षणिक गतिविधियों को बढ़ावा देने के लिए और आम जनों में नेत्र स्वास्थ्य जागरूकता अभियान के सफल संचालन के लिए देश की सर्वश्रेष्ठ नेत्र सोसाइटी के पुरस्कार से सम्मानित किया गया. झारखंड नेत्र सोसाइटी को एशिया पैसिफिक नेत्र विज्ञान कांग्रेस, नयी दिल्ली में यह प्रतिष्ठित पुरस्कार मिला.
झारखंड की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
झारखंड में नेत्र सुरक्षा के लिए चला 142 मेगा अभियान
डॉ भारती कश्यप ने बताया कि एक वर्ष (2024-25) में झारखंड में नेत्र सुरक्षा के लिए 142 मेगा विजन फॉर झारखंड अभियान चलाये गये. 94 वैज्ञानिक सत्र और 54 सर्जिकल प्रशिक्षण वेट लैब का आयोजन किया गया. कार्यक्रम में भाग लेने वाले डॉक्टरों में डॉ बी पी कश्यप, डॉ राजीव कुमार, डॉ एसआर सिंह, डॉ दीपक, डॉ आशा रानी, डॉ नीलेंदु मिश्रा, डॉ अनूप, डॉ पंकज, डॉ डॉली, डॉ मलय, डॉ प्रितीश, डॉ मुकेश, डॉ भरत, डॉ आबिद, डॉ अमित व अन्य शामिल थे.
इसे भी पढ़ें
Kal Ka Mausam: बढ़ रहा है तापमान, गर्मी होगी प्रचंड, जानें झारखंड में कैसा रहेगा कल का मौसम
बिरसा मुंडा के आंदोलन में डोंबारी में शहीद हुईं थीं ये 3 आदिवासी वीरांगनाएं
LPG Price Today: 7 जून 2025 को आपको कितने में मिलेगा 14.2 किलो का एलपीजी सिलेंडर, यहां चेक करें