: 16 उम्मीदवार चुनाव मैदान मेंसंवाददातारांची. सीएनआई रांची पेरिस के काउंसलर का चुनाव छह जुलाई को होगा. संत पॉल्स कैथेड्रल के पेरिस प्रिस्ट रेव्ह एस डेविड की देखरेख में चुनाव होगा. रेव्ह एस डेविड ने बताया कि रांची पेरिस के काउंसलर के पांच पदों के लिए 16 उम्मीदवार चुनाव मैदान में है. रविवार को सुबह छह बजे आराधना होगी. इसके बाद सुबह 8: 30 बजे से अपराह्न चार बजे तक मतदान होगा. मतदान स्थल संत पॉल्स कैथेड्रल परिसर में होगा. शाम 5: 30 बजे से मतगणना शुरू होगी और उसी दिन परिणाम घोषित कर दिया जायेगा. चुनाव में रांची पेरिस के विभिन्न टोलों और मोहल्लों से कुल 2985 मतदाता मतदान करेंगे. उम्मीदवार, जो चुनाव मैदान में हैं . सुमन तिग्गा, राजकुमार नागवंशी, ओमेगा राय, मनीष दादेल, अरुणिमा टोप्पो, दिलीप मालवा, हितेश पन्ना, विनोद स्ररूप खलखो, मदगली बोदरा, नियारेन जुनूल नाग, आइजक रक्षित, निकोदिम मरांडी, आशीष समद, मनोनीत सोके, रीना तिग्गा, सिंधू तिर्की.
भगवान बिरसा मुंडा की प्रतिमा के पास सरना झंडा लगाने की मांग
रांची. सरना धर्म प्रार्थना सभा रांची महानगर ने होटवार स्थित बिरसा मुंडा केंद्रीय कारा परिसर में सरना झंडा लगाने को लेकर उपायुक्त मंजूनाथ भजंत्री को ज्ञापन सौंपा. ज्ञापन में कहा है कि कारा परिसर स्थित भगवान बिरसा मुंडा की प्रतिमा के पास सरना झंडा लगाने की जरूरत है. सरना झंडा लगाने का उद्देश्य प्रकृति प्रेम एवं सरना धर्म के प्रति जागरूकता लाना है. ज्ञापन सौंपनेवालों में अध्यक्ष सुभानी तिग्गा, सीता खलखो, सुनीता कच्छप, मालती कच्छप,शांति तिर्की सहित अन्य लोग थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है