25.6 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

रांची रेलवे स्टेशन होगा दो मंजिला, मई 2025 तक बनकर होगा तैयार, अत्याधुनिक सुविधाओं से होगा लैस

रांची रेलवे स्टेशन के पुनर्विकास को लेकर प्रथम चरण में साउथ एरिया का कार्य चल रहा है. इसके पूर्ण होने के बाद ही नॉर्थ एरिया का काम शुरू किया जाएगा. यह कार्य मई 2025 तक पूर्ण होना है. साउथ एरिया का कार्य जून 2024 तक पूरा कर लिया जाएगा.

रांची: रांची रेलवे स्टेशन के पुनर्विकास को लेकर आज रविवार को कार्यकारी एजेंसी के द्वारा एक प्रेजेंटेशन दिया गया. इस अवसर पर रांची के सांसद संजय सेठ, विधायक सीपी सिंह, मंडल रेल प्रबंधक जसमीत सिंह बिंद्रा, सीएनआर डीसीएम निशांत कुमार सहित अन्य रेलवे अधिकारी व प्रबुद्ध नागरिक उपस्थित थे. इसमें अब तक हुए विकास कार्यों की जानकारी दी गयी. भविष्य की योजनाओं के विषय में भी बताया गया. रांची रेलवे स्टेशन का पूरा विकास कार्य दो क्षेत्रों में बांटकर किया जाना है. नॉर्थ और साउथ एरिया दो भागों में बांटकर स्टेशन का पुनर्विकास होगा. मई 2025 तक इसे तैयार कर दिया जाएगा. 10 फीसदी कार्य पूरा हो चुका है.

मई 2025 तक हो जाएगा तैयार

रांची रेलवे स्टेशन के पुनर्विकास को लेकर प्रथम चरण में साउथ एरिया का कार्य चल रहा है. इसके पूर्ण होने के बाद ही नॉर्थ एरिया का काम शुरू किया जाएगा. यह कार्य मई 2025 तक पूर्ण होना है. साउथ एरिया का कार्य जून 2024 तक पूर्ण होने की जानकारी दी गयी. यह बताया गया कि पहले साउथ एरिया का विकास किया जाएगा. इसके बाद नॉर्थ एरिया को इधर शिफ्ट करके, फिर नॉर्थ एरिया का विकास होगा. पुराने भवन को पूरी तरह से ध्वस्त कर दिया जाएगा. नया स्टेशन दो मंजिला होगा, जिसमें प्लाजा एरिया, ड्रॉप पिकअप सेंटर, पर्याप्त कॉमर्शियल स्पेस, दोनों तरफ 100 कमरों के रिटायरिंग रूम, लगभग 2500 लोगों के बैठने की व्यवस्था होगी.

Also Read: डुमरी उपचुनाव: हेमंत सोरेन सरकार अपने कार्यकाल के छठे उपचुनाव में दोहराएगी इतिहास? ये है ट्रैक रिकॉर्ड

रांची रेलवे स्टेशन में होंगी ये सुविधाएं

इसके अलावा छोटे बच्चों के लिए प्लेइंग एरिया और महिलाओं के लिए फीडिंग एरिया भी बनाया जाना है. इसके अतिरिक्त पर्याप्त पार्किंग के साथ ही दोनों क्षेत्रों में फर्स्ट एड की सुविधा भी होगी. नए रेलवे स्टेशन के 30% बिजली का उपयोग सौर ऊर्जा से किया जाएगा. इसके साथ ही 17 लिफ्ट और 19 एस्केलेटर भी लगाए जाएंगे. ऐसी व्यवस्था की जा रही है, जिससे सिर्फ यात्री ही स्टेशन परिसर के अंदर तक जा सकें. ऑटो, टैक्सी और निजी वाहनों के लिए अलग लेन की भी व्यवस्था की जा रही है.

Also Read: डुमरी उपचुनाव पर बोले बोकारो डीसी कुलदीप चौधरी, बूथों पर आधी आबादी व दिव्यांगों को मिलेंगी विशेष सुविधाएं

स्टेशन परिसर में भगवान बिरसा मुंडा की आदमकद प्रतिमा लगे

रांची के सांसद संजय सेठ ने यह निर्देश दिया कि साउथ एरिया के कार्य को मार्च 2024 तक करने का प्रयास करें. इसके साथ ही स्टेशन परिसर में ही भगवान बिरसा मुंडा की आदमकद प्रतिमा और स्टेशन के बगल स्थित तालाब का सौंदर्यीकरण किया जाए. गुणवत्तापूर्ण कार्य करते हुए हर कार्य की वीडियोग्राफी करने का भी निर्देश दिया. इसके अलावा मल्टीलेवल पार्किंग की व्यवस्था के साथ ही पार्किंग की व्यवस्था करने का भी निर्देश दिया.

Also Read: झारखंड: नकली नोटों का धंधा करने वाले चार आरोपी अरेस्ट, 29 हजार के नकली नोट भी बरामद

नॉर्थ और साउथ दोनों एरिया में हो पुलिस पोस्ट

रांची के विधायक सीपी सिंह ने कहा कि स्टेशन के नॉर्थ और साउथ दोनों एरिया में पुलिस पोस्ट हो, इसकी व्यवस्था करें. इस कार्यक्रम में यह भी सुझाव आया कि रेलवे को व्यवसायियों और ट्रांसपोर्टरों के साथ भी मिलकर काम करना चाहिए ताकि आम जनता को और अधिक से अधिक सुविधाएं दी जा सकें. सांसद संजय सेठ ने कहा कि यह स्टेशन भारत के अत्याधुनिक स्टेशनों में से एक होगा. जहां हर छोटी से बड़ी सुविधाएं उपलब्ध रहेंगी. लगभग 12 हजार लोगों की क्षमता के साथ इस स्टेशन का विकास किया जा रहा है. आने वाले 50 वर्षों से भी अधिक समय को देखते हुए इसकी पूरी योजना तैयार की गई है. एयरपोर्ट की तर्ज पर होने वाले इस विकास कार्य का अभी 10% कार्य पूर्ण हो चुका है. सांसद संजय सेठ ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव द्वारा रांची को दी गयी इस अनुपम सौगात के लिए उनके प्रति आभार जताया.

Also Read: पंजाबी हिंदू बिरादरी: रांची में 23 अक्टूबर को रावण दहन, मो मुस्लिम बनाएंगे रावण, मेघनाथ व कुंभकर्ण का पुतला

Guru Swarup Mishra
Guru Swarup Mishrahttps://www.prabhatkhabar.com/
मैं गुरुस्वरूप मिश्रा. फिलवक्त डिजिटल मीडिया में कार्यरत. वर्ष 2008 से इलेक्ट्रॉनिक मीडिया से पत्रकारिता की शुरुआत. आकाशवाणी रांची में आकस्मिक समाचार वाचक रहा. प्रिंट मीडिया (हिन्दुस्तान और पंचायतनामा) में फील्ड रिपोर्टिंग की. दैनिक भास्कर के लिए फ्रीलांसिंग. पत्रकारिता में डेढ़ दशक से अधिक का अनुभव. रांची विश्वविद्यालय से पत्रकारिता में एमए. 2020 और 2022 में लाडली मीडिया अवार्ड.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel