21.6 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

रांची एसएसपी का आग्रह, नशे के जाल से युवाओं को बचाने के लिए लोग ले जिम्मेदारी

रांची पुलिस को व्हाट्सऐप नंबर 9153886238 पर सूचना दें कर आप नशे के विरूद्ध करें मदद.

वरीय संवाददाता, रांची : नशे के जाल से युवाओं को बचाने में लोग सहयोग करें. नशे के खिलाफ जंग में समाज सजग प्रहरी की भूमिका निभायें. तभी जड़ से इसे खत्म किया जा सकेगा. एक जागरूक और सतर्क समाज की लाखों आंखों से मुट्ठी भर अपराधी छिप नहीं सकते. पुलिस और समाज के संयुक्त प्रयास से नशे के खिलाफ निरोधात्मक व दंडात्मक कार्रवाई कर एक प्रभावी वातावरण का निर्माण युवा पीढ़ी को स्वस्थ और सकारात्मक दिशा में अग्रसर करेगा. जिसमें हम सभी का सहयोग आवश्यक है.

इस व्हाट्सऐप नंबर पर करें शिकायत

रांची के एसएसपी चंदन कुमार सिन्हा ने शनिवार को प्रेस वार्ता के दौरान रांची के लोगों से यह अपील की. रांची पुलिस के ट्विटर हैंडल पर भी यह अपील वीडियो के जरिये शेयर किया गया है. एसएसपी ने इस तरह की गतिविधियों की सूचना व्हाट्सऐप नंबर 9153886238 पर देने की अपील लोगों से की है. कहा है कि यदि किसी को ऐसी गतिविधियों के अड्डे या स्थान का पता है, तो उस स्थान पर जाकर उसका करेंट लोकेशन उक्त नंबर पर भेज कर पुलिस की मदद कर सकते हैं. उन्होंने यह हिदायत भी दी कि लोकेशन भेजने के लिए उस स्थान पर लोग तभी जायें, जब वहां इस तरह की असामाजिक गतिविधियां नहीं हो रही हो. यदि किसी नशे के सौदागर का फोटो, नाम, पता किसी के पास उपलब्ध है, तो उसे भी शेयर करने की अपील उन्होंने की है.

वीडियो के जरिए लोगों को दी जानकारी

साथ ही एसएसपी ने यह आश्वस्त किया है कि सूचना देने वाले की गोपनीयता का पूरा ख्याल रखा जायेगा. वीडियो के माध्यम से एसएसपी ने नशे के हानिकारक प्रभावों को दर्शाया है. युवाओं को इस खतरे से बचाने के लिए समाज के हर वर्ग को समर्थन देने का आग्रह किया है. एसएसपी ने कहा है कि युवा पीढ़ी हमारे देश का भविष्य व सरकार और समाज की साझी जिम्मेदारी है. इन्हें नशे के गर्त में धकेलने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई के लिए रांची पुलिस प्रतिबद्ध है.

50 आरोपियों को भेजा जेल

बीते दिनों रांची पुलिस द्वारा चलाये गये विशेष अभियान में 50 से भी अधिक नशा कारोबारी जेल की सलाखों के पीछे भेजे जा चुके हैं. वहीं लगभग 15 करोड़ मूल्य का मादक पदार्थ जब्त किया गया है. इस अभियान और धार देने की आवश्यकता उन्होंने जतायी है. उल्लेखनीय है कि नशा के कारोबारियों खासकर ब्राउन शुगर के कारोबार के खिलाफ प्रभात खबर के अभियान के बाद रांची पुलिस की कार्रवाई तेज हुई है. झारखंड हाइकोर्ट ने भी इस पर संज्ञान लिया है.

Also Read : रांची : महिला से ठगी करने वाले दो साइबर फ्रॉड गिरफ्तार

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel