23 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

RU में 36वां दीक्षांत समारोह, 77 गोल्ड मेडलिस्ट में से 50 छात्राएं, देखें टॉपरों की लिस्ट

रांची यूनिवर्सिटी अपने 36वें दीक्षांत समारोह के आयोजन की तैयारी में लगा है. समारोह का आयोजन 2 मई को होगा, जहां राज्यपाल सह कुलाधिपति सीपी राधाकृष्णन मुख्य अतिथि होंगे. समारोह में कुल 77 विद्यार्थियों को गोल्ड मेडल दिये जाएंगे.

रांची विश्वविद्यालय के 36वें दीक्षांत समारोह में कुल 77 विद्यार्थियों को गोल्ड मेडल दिये जायेंगे. जिनमें 51 विषयवार मेडल शामिल हैं. 13 मेडल बेस्ट व ओवरऑल टॉपर के लिए होंगे. वहीं, 13 मेडल व्यक्ति विशेष के नाम पर होंगे. मोरहाबादी के दीक्षांत मंडप में 2 मई को आयोजित समारोह के मुख्य अतिथि राज्यपाल सह कुलाधिपति सीपी राधाकृष्णन होंगे.

इस सत्र में शामिल नहीं होंगे तीन कॉलेज

रांची यूनिवर्सिटी के इस दीक्षांत समारोह में इस बार ओवरऑल बेस्ट मास्टर डिग्री (जेनरल कोर्स) का अवार्ड डोरंडा कॉलेज की जयश्री महतो व ओवरऑल बेस्ट ग्रेजुएट (जेनरल कोर्स) का अवार्ड निर्मला कॉलेज की सोनी कुमारी को मिलेगा. कुल 77 में 50 गोल्ड मेडल छात्राओं को मिलेंगे. इस सत्र में रांची वीमेंस कॉलेज, मारवाड़ी कॉलेज और संत जेवियर्स कॉलेज, ऑटोनोमस का दर्जा रहने के कारण शामिल नहीं हैं.

इनको मिलेंगे ओवरऑल बेस्ट में गोल्ड मेडल

जयश्री महतो (मास्टर डिग्री), प्रतीक कुमार सिंह (प्रोफेशनल कोर्स), कुमार निशांत (मेडिसीन सर्जरी), सोनी कुमारी (जेनरल कोर्स, प्रोफेशनल कोर्स व साइंस), निशा कुमारी (सोशल साइंस), शिवांगी आर्या (ह्यूमिनिटिज), रूपा कुमारी (कॉमर्स), अभिप्रीत भट्टाचार्या (एमबीबीएस), दिव्या जायसवाल (लॉ), अंजलि कुमारी (एजुकेशन), रीता महतो (नर्सिंग), रूपा कुमारी (प्रेम कुमार पोद्दार गोल्ड मेडल कॉमर्स), दिव्या जायसवाल (देवी प्रसाद मेमोरियल गोल्ड मेडल एलएलबी), सुखवंती लुगून (इतिहास, एसटी), संध्या कुजूर (मानवशास्त्र, एसटी), डॉली कुमारी (सोशल साइंस), रोजी शर्मा (भौतिकी), सरवरी परवीन (भूगोल), महिमा झा (मनोविज्ञान), उत्कर्ष (एमडी), रोस्ती लकड़ा (राजनीतिशास्त्र) व आदर्श राज सिंह (भूगर्भशास्त्र).

Also Read: पैसा लगता है तो लगने दें पर न हो बिजली कटौती : सीएम हेमंत सोरेन
विषयवार टॉपरों की सूची

संध्या कुजूर (मानवशास्त्र), सानू सत्पती (बांग्ला), गगनदीप कौर (अर्थशास्त्र), अंकिता प्रियदर्शिनी (अंग्रेजी), सरवरी परवीन (भूगोल), पुरुषोत्तम कुमार पिंटू (हिंदी), सुखवंती लुगून (इतिहास), डॉली कुमारी (गृह विज्ञान), अंकिता कुमारी (दर्शनशास्त्र), रोस्ती लकड़ा (राजनीतिशास्त्र), महिमा झा (मनोविज्ञान), जयश्री महतो (संस्कृत), अनुपमा जोजो (समाजशास्त्र), सदफ कायनात (उर्दू), संध्या सिंकू (हो), वंदना सोरेंग (खड़िया), सुजीत कुमार (खोरठा), बिकास पात्रा (संताली), दिलखुश महतो (कुरमाली), अनिल उरांव (कुड़ुख), जवरा तिरू (मुंडारी), अजय पी (नागपुरी), शाहदेव महतो (पंच परगनियां), योगेंद्र सिंह (ज्योतिर्विज्ञान), शीनम एलिजा कुजूर (मास कॉम), ओजस्वी कुमारी (कॉमर्स), अदिति सामंता (बॉटनी), काबेरी साहू (केमिस्ट्री), आदर्श राज सिंह (भूगर्भशास्त्र), कत्यायिनी प्रिया (गणित), रोजी शर्मा (भौतिकी), माधुरी कुमारी (जंतु विज्ञान), गौरव कुमार सिंह (पर्यावरण विज्ञान), तेजस्वी (लॉ), सृष्टि मुंडा (बायोटेक्नोलॉजी), प्रतीक कुमार सिंह (बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन), अश्विनी कु मिश्रा (कंप्यूटर एप्लीकेशन), बैजयंती रानी (आर्कियोलॉजी म्यूजियोलॉजी), आयुषी सोनी (रूरल डेवलपमेंट), आर्यन किस्कू (पब्लिक एडमिनिस्ट्रेशन), उमेश सिंह (ह्यूमन राइट्स), पायल कुमारी (फाइन आर्ट), शोयबी मुखर्जी (डांस), देवप्रिया ठाकुर (म्यूजिक-वोकल), अरुण नायक (थिएटर आर्ट), निधि मुंडा (फैशन डिजाइनिंग एंड मैनेजमेंट), मो नेहाल (रूरल मैनेजमेंट), मीना कुमारी (योगिक साइंस) व अंजलि कुमारी (एजुकेशन).

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel