23 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

रांची विश्वविद्यालय के स्नातक में CUET से होगा नामांकन, यहां जानें परीक्षा से जुड़ी सारी डिटेल्स

रांची विवि में अगले सत्र में स्नातक में नामांकन कॉमन यूनिवर्सिटी इंट्रेंस टेस्ट (सीयूइटी) के माध्यम से लेने की तैयारी है. रेगुलर व वोकेशनल कोर्स की परीक्षा दो फरवरी से ली जायेगी. वहीं, संभावना जतायी जा रही है कि सीइयूटी का आयोजन मई में हो सकता है.

Ranchi News: रांची विवि में अगले सत्र में स्नातक में नामांकन कॉमन यूनिवर्सिटी इंट्रेंस टेस्ट (सीयूइटी) के माध्यम से लेने की तैयारी है. नयी शिक्षा नीति के तहत विवि कॉमन इंट्रेंस टेस्ट एनटीए के माध्यम से या फिर स्वयं लेने को लेकर मंथन कर रहा है. कुलपति डॉ अजीत कुमार सिन्हा ने विवि के परीक्षा विभाग को सीयूइटी से नामांकन प्रक्रिया शुरू करने की जिम्मेवारी दी है.

तीनों बोर्ड के शिड्यूल देखकर तय होगी सीयूइटी की तिथि

डॉ सिन्हा ने कहा है कि यूजीसी के निर्देशानुसार अगला सत्र एक जुलाई 2023 से आरंभ कर देना है. इसे ध्यान में रखते हुए सीबीएसइ, आइसीएसइ और जैक द्वारा ली जा रही 12वीं की परीक्षा व रिजल्ट के शिड्यूल के आधार सीयूइटी की तिथि निर्धारित की जायेगी. विवि अंतर्गत कॉलेजों में वर्तमान में चांसलर पोर्टल से नामांकन लिया जा रहा है. इधर, विवि ने पेमेंट गेटवे अब किसी सरकारी बैंक के माध्यम से ही रखने का निर्णय लिया है.

मई में हो सकता है सीयूइटी

पिछली बार भी यूजीसी के निर्देश पर विवि में सीयूइटी के माध्यम से नामांकन प्रक्रिया करने की बात कही गयी थी. लेकिन सभी विवि के आग्रह पर राज्यपाल सह कुलाधिपति ने केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान को पत्र भेजकर झारखंड में सीयूइटी के माध्यम से नामांकन लेने में हो रही परेशानी से अवगत कराया था. राज्यपाल ने चांसलर पोर्टल से ही नामांकन बरकरार रखने का आग्रह किया था. इस बार विवि को सीयूइटी से ही नामांकन प्रक्रिया शुरू करने की हर झंडी मिल गयी है. संभावना जतायी जा रही है कि सीइयूटी का आयोजन मई में हो सकता है.

Also Read: धनबाद IIT-ISM में कैंपस प्लेसमेंट सीजन का दूसरा चरण शुरू, अब तक 42 छात्रों को मिला जॉब ऑफर

पीजी की परीक्षा दो से

रांची विवि प्रशासन द्वारा एमए/एमएससी/एमकॉम सेमेस्टर तीन सीबीसीएस (सत्र 2021-23) रेगुलर व वोकेशनल कोर्स की परीक्षा दो फरवरी से ली जायेगी. परीक्षा दिन के एक बजे से अपराह्न चार बजे तक होगी. वोकेशनल कोर्स के लिए नौ व रेगुलर कोर्स के लिए 12 परीक्षा केंद्र बनाये गये हैं. इनमें ज्यादातर गृह केंद्र हैं.

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel