24.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

रांची विवि के आईएमएस की लाइब्रेरी सुबह 8 बजे से शाम 6 बजे तक खुलेगी

रांची विवि के इंस्टीट्यूटऑफ मैनेजमेंट स्टडीज में आज नए बैच के स्टूडेंट्स का स्वागत किया गया. इस स्वागत समारोह के मुख्य अतिथि कुलपति डॉ अजीत कुमार सिन्हा ने कहा कि स्टूडेंट्स को किताबें पढ़नी चाहिए. मौके पर उन्होंने आईएमएस की लाइब्रेरी शाम 6 बजे तक खोलने की घोषणा की.

Ranchi News: रांची विवि के इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट स्टडीज में आज नए बैच के स्टूडेंट्स का स्वागत किया गया. इस स्वागत समारोह में रांची विश्विद्यालय के कुलपति डॉ अजीत कुमार सिन्हा बतौर मुख्य अतिथि शामिल हुए. वहीं विशिष्ट अतिथि प्रतिकुलपति डॉ कामिनी कुमार रहीं. समारोह को संबोधित करते हुए कुलपति डॉ अजीत कुमार सिन्हा ने कहा कि बच्चों को अपने आप में बदलाव लाने की जरूरत है. इससे बेह्तर युवा नेतृत्व और समाज का निर्माण हो सकता है. आने वाला समय युवाओं के नेतृत्व का है. इसके लिए युवाओं को तैयार रहने की जरूरत है.

स्टूडेंट्स किताबें पढ़ने की डालें आदत

उन्होंने कहपा कि कोविड काल ने बच्चों के मानसिक स्वास्थ्य पर भी असर डाला है. लोग फेसबुक और व्हाट्स एप के भी आदि हो चुके हैं. इससे बचने के लिए छात्रों को पुस्तकें पढ़ने की आदत डालनी चाहिए. कुलपति ने आईएमएस की लाइब्रेरी को सुबह 8 बजे से शाम 6 बजे तक खुला रखने की घोषणा की. बच्चों को शिक्षक द्वारा हर दिन एक क्लास लाइब्रेरी देने का निर्देश दिया. वहीं कुलपति डॉ कामिनी कुमार ने संबोधित करते हुए बच्चों का उत्साहवर्धन किया एवं खूब मेहनत कर इस संस्थान को गरिमा को बढ़ाने की अपील की.

इनकी रही उपस्थिति

इस समारोह में कुलसचिव डॉ मुकुंद चंद्र मेहता, डिप्टी डायरेक्टर सी वी एस डॉ स्मृति सिंह,डायरेक्टर आईएमएस डॉ सुदेश कुमार साहू, कोर्स को -ऑर्डिनेटर आईएमएस डॉ नीलू कुमारी ने संबोधित करते हुए छात्रों के मनोबल को बढ़ाया. इस स्वागत समारोह में आईएमएस के शिक्षक, सैकड़ों स्टूडेंट्स और अन्य कर्मी उपस्थित रहे.

Rahul Kumar
Rahul Kumar
Senior Journalist having more than 11 years of experience in print and digital journalism.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel