रांची : रांची विवि प्रशासन ने थर्ड प्रोफेशनल एमबीबीएस पार्ट वन की परीक्षा 29 अप्रैल से 10 मई 2025 तक लेने का निर्णय लिया है. इसके लिए परीक्षा फॉर्म भरने की तिथि भी तय कर दी गयी है. फॉर्म बिना विलंब शुल्क के सात अप्रैल से 10 अप्रैल तक भरे जायेंगे, जबकि विलंब शुल्क 400 रुपये के साथ फॉर्म 11 अप्रैल से 12 अप्रैल 2025 तक भरे जायेंगे. रिम्स के विद्यार्थियों के लिए परीक्षा केंद्र संत पॉल्स कॉलेज में बनाया गया है. विद्यार्थी को फॉर्म के साथ कुल 2200 रुपये शुल्क जमा करने होंगे. इनमें दो हजार रुपये परीक्षा शुल्क, अंक पत्र 100 रुपये तथा प्रोसेसिंग चार्ज 100 रुपये शामिल हैं.
थर्ड प्रोफेशनल एमबीबीएम पार्ट टू की परीक्षा भी 29 अप्रैल से
वहीं थर्ड प्रोफेशनल एमबीबीएम पार्ट टू की परीक्षा भी 29 अप्रैल से 15 मई तक लेने का निर्णय लिया गया है. इसके लिए बिना विलंब शुल्क परीक्षा फॉर्म सात से 10 अप्रैल तक भरे जायेंगे, जबकि विलंब शुल्क 400 रुपये के साथ फॉर्म 11 व 12 अप्रैल तक भरे जायेंगे. विद्यार्थियों को फॉर्म के साथ 3050 रुपये शुल्क जमा करने होंगे. इनमें परीक्षा शुल्क 2000 रुपये, अंक पत्र 100 रुपये, प्रोविजनल सर्टिफिकेट शुल्क 250 रुपये, डिग्री प्रमाण पत्र 600 रुपये तथा प्रोसेसिंग शुल्क 100 रुपये शामिल हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है