26.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

रांची विश्वविद्यालय की डॉ सुप्रिया बनीं वीमेंस कॉलेज की प्रभारी प्रचार्य, प्रोफेसर डॉ आभा का भी हुआ स्थांतरण

डॉ सुप्रिया ने योगदान भी कर लिया. योगदान करने के बाद विवि प्रशासन ने उन्हें कॉलेज का वित्तीय भार के साथ प्रभारी प्राचार्य (प्रोफेसर इंचार्ज) बनने का अलग से नोटिफिकेशन गुरुवार को जारी कर दिया.

रांची विवि प्रशासन ने गुरुवार को रांची वीमेंस कॉलेज की प्राचार्या डॉ शमशुन नेहार को निलंबन पत्र सौंप दिया. डॉ नेहार अब डोरंडा कॉलेज में उपस्थिति बनायेंगी. निलंबन के बाद इनका मुख्यालय डोरंडा कॉलेज रखा गया है. आर्ट्स ब्लॉक में डॉ नेहार को कॉलेज की शिक्षिकाओं व कर्मचारियों ने विदाई भी दी. इसके साथ ही विवि प्रशासन ने रांची विवि स्नातकोत्तर अंग्रेजी विभाग की एसोसिएट प्रोफेसर डॉ सुप्रिया का स्थानांतरण रांची वीमेंस कॉलेज कर दिया.

डॉ सुप्रिया ने योगदान भी कर लिया. योगदान करने के बाद विवि प्रशासन ने उन्हें कॉलेज का वित्तीय भार के साथ प्रभारी प्राचार्य (प्रोफेसर इंचार्ज) बनने का अलग से नोटिफिकेशन गुरुवार को जारी कर दिया. डॉ सुप्रिया शुक्रवार को प्रभारी प्राचार्य का पद संभालेंगी.

वहीं, रांची वीमेंस कॉलेज इतिहास विभाग की एसोसिएट प्रोफेसर डॉ आभा खलखो का स्थानांतरण रांची विवि स्नातकोत्तर इतिहास विभाग कर दिया गया है. 31 जनवरी को डॉ वासुदेव सिंह के सेवानिवृत्त होने पर उन्हें इतिहास विभागाध्यक्ष सह डीन बनाये जाने की संभावना है. विवि प्रशासन ने स्कूल ऑफ मास कॉम के उपनिदेशक रहे व स्नातकोत्तर अंग्रेजी विभाग के एसोसिएट प्रोफेसर डॉ विष्णु चरण महतो को स्नातकोत्तर अंग्रेजी विभाग का अध्यक्ष बनाया है.

रोटेशन के आधार पर इनका कार्यकाल दो वर्ष का होगा. कुलपति के आदेश पर विवि द्वारा अधिसूचना जारी कर दी गयी है. इधर, मास कॉम विभाग में उपनिदेशक के पद का दायित्व डॉ आशा को दिया जा सकता है.

विजयता, अली व गजाला को हटाने का निर्देश :

राज्यपाल सह कुलाधिपति रमेश बैस के आदेश के आलोक में रांची विवि के कुलपति डॉ अजीत कुमार सिन्हा ने रांची वीमेंस कॉलेज की प्रभारी प्राचार्य डॉ सुप्रिया को बीबीए विभाग में अनुबंध पर कार्यरत असिस्टेंट प्रोफेसर विजयता, तृतीय वर्ग कर्मचारी अली आजाद अंसारी व सीएनडी में गेस्ट फेकल्टी के रूप में कार्यरत गजाला मतीन को तत्काल प्रभाव से हटाने का निर्देश दिया है. विवि प्रशासन द्वारा इससे संबंधित आदेश पत्र प्रभारी प्राचार्य को भेज दिया है. 14 कॉलेजों में 75 इंच के इंटरेक्टिव पैनल लगेंगे

रांची विवि अंतर्गत सभी 14 अंगीभूत कॉलेज में 75 इंच के इंटरेक्टिव पैनल दिये जायेंगे. यह पैनल कॉलेज में स्मार्ट क्लास के लिए दिये जा रहे हैं. इसके लिए राज्य सरकार द्वारा प्रति कॉलेज लगभग 20-20 लाख रुपये दिये गये हैं. रांची विवि पर्चेज कमेटी ने इसकी खरीद पर अपनी मुहर लगा दी है. इससे पूर्व विवि प्रशासन ने सभी 22 पीजी विभाग को इंटरेक्टिव पैनल उपलब्ध करा दिया है.

कुलपति डॉ अजीत कुमार सिन्हा की अध्यक्षता में आयोजित इस बैठक में मोरहाबादी स्थित डिजिटाइलेशन सेंटर के लिए 10 केवी का ऑनलाइन यूपीएस खरीदने की भी स्वीकृति दी गयी. महिला कॉलेज सिमडेगा में लगभग 47 लाख रुपये के फर्नीचर खरीद की घटनोत्तर स्वीकृति दी गयी. बैठक में एफए देवाशीष गोस्वामी, सीसीडीसी डॉ राजेश कुमार, डॉ एएन शाहदेव, डॉ एमसी मेहता, डॉ बीआर झा, अजय लकड़ा आदि उपस्थित थे.

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel