26.7 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

RU 36th Convocation: रांची यूनिवर्सिटी का दीक्षांत समारोह देखें लाइव, विश्वविद्यालय ने जारी किया लिंक

रांची यूनिवर्सिटी के 36वें दीक्षांत समारोह का आयोजन 2 मई को हो रहा है, जहां राज्यपाल सह कुलाधिपति सीपी राधाकृष्णन मुख्य अतिथि होंगे. दीक्षांत समारोह को लाइव देखने के लिए विश्वविद्यालय की ओर से लिंक जारी किया गया है. समारोह में कुल 77 विद्यार्थियों को गोल्ड मेडल दिये जाएंगे.

Ranchi university 36th Convocation: रांची विश्वविद्यालय के 36वें दीक्षांत समारोह का आयोजन 2 मई को हो रहा है. यूनिवर्सिटी के समारोह का लाइव प्रसारण भी हो रहा है. समारोह को लाइव देखने के लिए विश्वविद्यालय प्रशासन ने लिंक (https://youtube.com/live/JHAgOsPejP0?feature=share) जारी किया है. इस लिंक पर आप रांची यूनिवर्सिटी का दीक्षांत समारोह लाइव देख सकते हैं.

2 मई की सुबह 10 बजे से शुरू होगा लाइव

लाइव लिंक विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर भी दिया गया है. यूनिवर्सिटी की पीआरओ डॉ स्मृति सिंह ने कहा है कि जिन विद्यार्थियों के माता-पिता / अभिभावक किसी कारणवश दीक्षांत समारोह में शामिल नहीं हो पायेंगे, वह विश्वविद्यालय द्वारा जारी लिंक के जरिए मोबाइल, कंप्यूटर या लैपटॉप पर समारोह को लाइव देख सकेंगे. समारोह का सीधा प्रसारण 2 मई की सुबह 10 बजे से आरंभ होगा.

कुल 77 विद्यार्थियों को मिलेंगे गोल्ड मेडल

मालूम हो कि रांची विश्वविद्यालय के 36वें दीक्षांत समारोह में कुल 77 विद्यार्थियों को गोल्ड मेडल दिये जायेंगे. जिनमें 51 विषयवार मेडल शामिल हैं. जबकि, 13 मेडल बेस्ट व ओवरऑल टॉपर के लिए होंगे. वहीं, 13 मेडल व्यक्ति विशेष के नाम पर होंगे. विवि प्रबंधन ने गोल्ड मेडलिस्ट और टॉपरों की सूची भी जारी कर दी है. मोरहाबादी में 2 मई को आयोजित रांची विश्वविद्यालय के दीक्षांत समारोह में मुख्य अतिथि राज्यपाल सह कुलाधिपति सीपी राधाकृष्णन होंगे.

Also Read: RU में 36वां दीक्षांत समारोह, 77 गोल्ड मेडलिस्ट में से 50 छात्राएं, देखें टॉपरों की लिस्ट

कुल 77 में से 50 गोल्ड मेडल छात्राओं को

रांची यूनिवर्सिटी के इस दीक्षांत समारोह में इस बार ओवरऑल बेस्ट मास्टर डिग्री (जेनरल कोर्स) का अवार्ड डोरंडा कॉलेज की जयश्री महतो व ओवरऑल बेस्ट ग्रेजुएट (जेनरल कोर्स) का अवार्ड निर्मला कॉलेज की सोनी कुमारी को मिलेगा. कुल 77 में 50 गोल्ड मेडल छात्राओं को मिलेंगे. इस सत्र में रांची वीमेंस कॉलेज, मारवाड़ी कॉलेज और संत जेवियर्स कॉलेज, ऑटोनोमस का दर्जा रहने के कारण शामिल नहीं हैं.

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel