22.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Ranchi News : सौ रिसर्च से अच्छा, गुणवत्तायुक्त एक शोध हो : कुलपति

रांची विवि के प्रभारी कुलपति प्रो डीके सिंह ने कहा कि विवि में रिसर्च को बढ़ावा देने पर गंभीरता से काम होना चाहिए.

रांची विवि के प्रभारी कुलपति ने डीन और पीजी विभागाध्यक्षों के साथ की बैठक

रांची. रांची विवि के प्रभारी कुलपति प्रो डीके सिंह ने कहा कि विवि में रिसर्च को बढ़ावा देने पर गंभीरता से काम होना चाहिए. सौ रिसर्च से अच्छा है कि एक ही रिसर्च हो. लेकिन, वह गुणवत्तापूर्ण है. देश-विदेश में चर्चा हो. प्रभारी कुलपति गुरुवार को विवि मुख्यालय में सभी डीन और पीजी विभागाध्यक्षों के साथ बैठक कर रहे थे. कुलपति ने कहा कि सभी विभागाध्यक्ष विभागों में अनुशासन का पालन करें. विद्यार्थी और शिक्षक नियमित रूप से कक्षा में आयें. वोकेशनल कोर्स की कक्षाओं में विद्यार्थियों की संख्या बढ़नी चाहिए. उन्होंने कहा कि शिक्षक प्रतिदिन सुबह साढ़े 10 बजे से चार बजे तक विभाग में रहें, जबकि कर्मचारी सुबह साढ़े 10 बजे से शाम पाच बजे तक रहें. यह सुनिश्चित कराना प्रत्येक विभागाध्यक्ष का काम है. कई विभागाध्यक्षों ने सत्र के विलंब होने की समस्या बतायी. इस पर कुलपति ने कहा कि समय पर परीक्षा हो. सत्र नियमित हो, इस दिशा में कार्य हो रहे हैं. शीघ्र ही लंबित परीक्षाओं के लिए फॉर्म भरने और परीक्षा की तिथि जारी कर दिया जायेगा. उन्होंने विभागाध्यक्षों द्वारा शिक्षक की कमी के बारे में कहा तो कुलपति ने कहा कि शिक्षक नियुक्ति का मामला सरकार व आयोग के बीच का है. जब तक नियमित नियुक्ति नहीं हो जाती है. हमें पीजी टॉपर की मदद लेनी चाहिए. इससे पूर्व कुलपति सभी डीन व विभागाध्यक्षों से परिचय प्राप्त किया. कुलपति ने कहा कि वे शीघ्र ही सभी विभागों का विजिट करेंगे. जो भी समस्याएं होंगी, उसे दूर करने का प्रयास होगा.

कुलपति से मिले कॉलेज के अनुबंधित कर्मचारी

विवि अंतर्गत अंगीभूत कॉलेजों में कार्यरत अनुबंध कर्मचारी गुरुवार को कुलपति से मिले. स्वागत करने के बाद कर्मचारियों ने नियमित करने की बात कही. कर्मचारियों ने कहा कि वे लोग 10-12 वर्ष से भी अधिक समय से कार्य कर रहे हैं. विवि मुख्यालय की तरह उन्हें भी नियमित किया जाये. कुलपति ने कहा कि वे शुक्रवार को अपराह्न तीन बजे प्रत्येक कॉलेज के एक कर्मचारी प्रतिनिधि, प्राचार्य व अधिकारी के साथ बैठक करेंगे. इसकेअलावा कुलपति संबद्ध व अल्पसंख्यक कॉलेजों के प्राचार्यों के साथ भी बैठक करेंगे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel