Ranchi Viral Video: सार्वजनिक जगहों पर खुद की और दूसरों की सुरक्षा को खतरे में डाल कर रील बनाने वाले कई युवकों के खिलाफ बीते दिनों रांची पुलिस ने कार्रवाई की है. लेकिन, इसके बावजूद लोग सुधरने का नाम नहीं ले रहे हैं. कुछ दिनों पहले रांची से एक और इस तरह का वीडियो वायरल हुआ. अब रांची पुलिस ने वीडियो बनाने वाले युवक को धर-दबोचा है. पुलिस की गिरफ्त में आने के बाद युवक का एक और वीडियो बनाया गया, जिसमें युवक गिड़गिड़ाते हुए माफी मांगता नजर आ रहा है.
बीच सड़क पर ठाठ से बनाया था रील
गिरफ्तार युवक का नाम रिंकू भाई उर्फ शौकिया गुंडा है. युवक ने बीते दिनों रांची के व्यस्त मेन रोड में इकरा मस्जिद के पास बीच सड़क पर कुर्सी लगकर ठाठ से रील बनाया था. इस दौरान युवक के पीछे से कई गाड़ियां पार हो रही थी. खुद की और दूसरों की सुरक्षा को खतरे में डाल कर बनाया गया यह वीडियो जब लोगों ने देखा, तो रांची पुलिस को टैग करते हुए इस पर कार्रवाई करने की बात कही थी.
झारखंड की ताजा खबरें यहां पढ़ें
थाने में गिड़गिड़ा रहा युवक
हिंदपीढ़ी थाना पुलिस ने इसकी जानकारी मिलते ही तुरंत कार्रवाई करते हुए कल शनिवार को रिंकू को हिरासत में ले लिया. युवक को हिरासत में लेने के बाद पुलिस ने एक वीडियो बनाया, जिसमें युवक अपनी गलती के लिए माफी मांगता हुआ नजर आ रहा है. साथ ही रांची पुलिस और झारखंड पुलिस के नारे भी लगा रहा है. युवक दोबारा कभी ऐसी गलती नहीं दोहराने की भी बात कहता है.
रांची पुलिस ने इकरा मस्जिद के सामने बीच सड़क पर कुर्सी लगाकर रील बनाने वाले को धर दबोचा. अब पुलिस ने उसका रील बनाया है. देखिये, कैसे रील बनाने चले थे और खुद ही रील बन गए. @ranchipolice#viralvideo #Reels #news #Crime #JharkhandUpdate #Trending pic.twitter.com/0aQ5IwIg9P
— Monu Kumar (@MonuInext) July 19, 2025
इसे भी पढ़ें
Liquor Shop: अधिक वसूली पड़ी महंगी! रांची में एमआरपी से अधिक दर पर शराब बेचने वाले 7 गिरफ्तार
Ranchi News: रांची वाले ध्यान दें! इन इलाकों में आज घंटों गुल रहेगी बिजली
Jharkhand Weather: 20 जुलाई को झारखंड में गरज के साथ बारिश और वज्रपात का येलो अलर्ट