Ranchi Weather: झारखंड की राजधानी रांची में पिछले 24 घंटे के दौरान अधिकतम तापमान में 2.5 डिग्री सेंटीग्रेड की गिरावट आ गयी है. न्यूनतम तापमान में इससे भी ज्यादा 3.6 डिग्री सेंटीग्रेड की गिरावट दर्ज की गयी है. भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने यह जानकारी दी है. आईएमडी के मुताबिक, रांची का उच्चतम तापमान 26.9 डिग्री सेंटीग्रेड हो गया है, जो सामान्य से 1.6 डिग्री कम है. इसी तरह न्यूनतम तापमान भी घटकर 13.2 डिग्री सेंटीग्रेड पर आ गया है, जो सामान्य से 0.8 डिग्री सेंटीग्रेड कम है.
रांची का उच्चतम तापमान 26.9 और न्यूनतम तापमान 13.2 डिग्री
मौसम विभाग की ओर से जारी वेदर रिपोर्ट में बताया गया है कि राजधानी रांची के हिनू में सोमवार को उच्चतम तापमान 26.9 डिग्री सेंटीग्रेड रिकॉर्ड किया गया है. यहां का न्यूनतम तापमान 13.2 डिग्री सेंटीग्रेड रहा. नामकुम में उच्चतम तापमान इससे भी कम 26 डिग्री सेंटीग्रेड रहा. हालांकि, नामकुम के न्यूनतम तापमान की जानकारी नहीं दी गयी है.
सरायकेला का उच्चतम तापमान झारखंड में सबसे ज्यादा
मौसम विभाग ने बताया है कि पिछले 24 घंटे के दौरान झारखंड में सबसे ज्यादा उच्चतम तापमान सरायकेला का रहा. चतरा का न्यूनतम तापमान झारखंड में सबसे कम रहा. सरायकेला का उच्चतम तापमान 34.8 डिग्री सेंटीग्रेड रहा, तो चतरा का न्यूनतम तापमान 10.4 डिग्री सेंटीग्रेड दर्ज किया गया. इस दौरान झारखंड का मौसम शुष्क रहा.
झारखंड की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
3 दिन तक न्यूनतम तापमान में बड़े बदलाव की संभावना नहीं
अगर आप जानना चाहते हैं कि झारखंड का मौसम कल कैसा रहेगा, तो मौसम विभाग ने बताया है कि 25 फरवरी 2025 को आसमान मुख्यत: साफ रहेगा. मौसम शुष्क रहने का अनुमान जताया गया है. मौसम विभाग ने बताया है कि झारखंड में अगले 3 दिन तक न्यूनतम तापमान में किसी बड़े बदलाव की संभावना नहीं है. इसके बाद न्यूनतम तापमान 2 से 3 डिग्री सेंटीग्रेड तक बढ़ेगा, ऐसा अनुमान है.
इसे भी पढ़ें
24 फरवरी को आपको कितने में मिलेगा 14.2 किलो का गैस सिलेंडर, यहां जानें
झरिया बाजार समिति की दुकानों पर दबंगों का कब्जा, 100 दुकान और गोदाम, 7 से ही आता है किराया
आज बाबा भोलेनाथ और मां पार्वती मंदिर से खुलेंगे पंचशूल, कल होगी विशेष पूजा
झारखंड विधानसभा का बजट सत्र आज से, जानें किस दिन पेश होगा बजट