26.7 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

लेह- लद्दाख से 80 श्रमिक पहुंचे रांची, एयरपोर्ट पर हुआ स्वागत, दुमका जिले के हैं सभी मजदूर

लेह- लद्दाख में फंसे झारखंड के प्रवासी मजदूरों का आना जारी है. मंगलवार (09.06.2020) की शाम सुदूरवर्ती लेह और लद्दाख से एयरलिफ्ट के माध्यम से 80 श्रमिक रांची पहुंचे.

रांची : लेह- लद्दाख में फंसे झारखंड के प्रवासी मजदूरों का आना जारी है. मंगलवार (09.06.2020) की शाम सुदूरवर्ती लेह और लद्दाख से एयरलिफ्ट के माध्यम से 80 श्रमिक रांची पहुंचे. पहली विमान से 20 और दूसरे विमान से 60 श्रमिक रांची के बिरसा मुंडा एयरपोर्ट पर उतरे. ये सभी श्रमिक दुमका जिला के विभिन्न प्रखंड के रहने वाले हैं. पहले चरण में लेह से कुल 115 श्रमिक रांची पहुंच चुके हैं. सोमवार (08.06.2020) को 55 श्रमिक लेह से रांची पहुंचे थे.

कोरोना संक्रमण (Corona infection) के कारण लागू देशव्यापी लॉकडाउन (Lockdown) में झारखंड के बाहर काफी संख्या में प्रवासी मजदूर फंसे हैं. मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की विशेष पहल पर धीरे-धीरे इन प्रवासी मजदूरों को झारखंड वापस लाया जा रहा है.

Also Read: शहादत दिवस पर विशेष : श्रद्धा के चार धाम, भगवान बिरसा मुंडा को शत् शत् नमन

इसी के तहत लेह और लद्दाख से मंगलवार को 80 श्रमिक रांची पहुंचे. इसमें लेह से 60 श्रमिक हैं. इन श्रमिकों के रांची पहुंचने के साथ ही पहले चरण में कुल 115 श्रमिकोें की घर वापसी हो गयी है.

दूसरे चरण में शुक्रवार (12.06.2020) और शनिवार (13.06.2020) को 93 श्रमिकों को एयरलिफ्ट किया जायेगा. इससे पहले 60 श्रमिकों के समूह को लेह से एयरलिफ्टर कर झारखंड लाया गया, वहीं सोमवार को 55 श्रमिकों का दूसरा दल रांची पहुंच चुका है.

Posted By : Samir ranjan.

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel