रांची. रांची की बेटी शिवानी ने सीबीएसई की ओर से आयोजित ””बडिंग ऑथर्स कॉन्टेस्ट”” में देशभर के प्रतिभागियों को पीछे छोड़ते हुए अपनी जगह बनायी. देश भर से 13 कहानियों का चयन किया गया. शिवानी की कहानी पंख उड़ान के को सीबीएसई की ओर से प्रकाशित किताब अभिव्यंजना में शामिल होने का सम्मान प्राप्त हुआ. सीबीएसई की अकादमिक वेबसाइट पर ई-बुक के रूप में प्रकाशित किया गया. शिवानी पूरे राज्य से चयनित होने वाली एकमात्र छात्रा हैं. दिल्ली पब्लिक स्कूल रांची में दसवीं की छात्रा हैं. हिंदी अंग्रेजी के अलावा फ्रेंच भी लिखती हैं.
समर्पण शाखा रांंची ने कार्यक्रम पर की चर्चा
रांची. मारवाड़ी युवा मंच रांची समर्पण शाखा की कार्यकारिणी की बैठक हरमू रोड स्थित मारवाड़ी भवन में हुई. आगामी कार्यक्रमों के आयोजन पर चर्चा की गयी. मौके पर अध्यक्ष पूजा अग्रवाल, शुभा अग्रवाल, रितु पोद्दार, सरिता बथवाल, कोमल पोद्दार, कविता सोमानी, पिंकी शर्मा, रंजू मालपानी, सोनल शर्मा, रेखा राइका, पूजा लाडिया, आशा सराफ, नेहा बगड़िया मौजूद थीं.सीयूजे में फूड प्लैनेट हेल्थ विषय पर वेबिनार
रांची. सीयूजे में एनएसएस और वीगन आउटरीच संस्था की ओर से फूड प्लैनेट हेल्थ विषय पर वेबिनार का आयोजन किया गया. अभिषेक दुबे ने बताया कि पशु आधारित भोजन आज वैश्विक स्तर पर पर्यावरण, मानव स्वास्थ्य और पशु-पक्षियों के सामने गंभीर संकट उत्पन्न कर रहा है. पौध आधारित भोजन की ओर वापस मुड़ने की आवश्यकता है. पोषक पदार्थ प्राप्त करके ज्यादा स्वस्थ रहा जा सकता है. साथ ही जलवायु परिवर्तन, प्रजातियों के विलुप्तीकरण, जंगलों की कटाई, भुखमरी आदि समस्याओं को कम किया जा सकता है. एनएसएस के संयोजक डॉ ऋषिकेश महतो ने कहा कि विद्यार्थियों को पर्यावरण हितैषी, स्वास्थ्यवर्द्धक व मानवीय भोजन पद्धति अपनाने की आवश्यकता है. मौके पर सेवा योजना के कार्यक्रम अधिकारी, प्राध्यापक व लगभग 100 विद्यार्थी मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है