रांची. एनटीए की ओर से कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट (सीयूइटी यूजी) 2025 की परीक्षा का परिणाम जारी कर दिया गया है. इसमें झारखंड के अभ्यर्थियों ने बेहतरीन प्रदर्शन किया है. रांची के शुभान शर्मा ने तीन विषयों में 100 पर्सेंटाइल स्कोर प्राप्त किया है. शुभान शर्मा ने इतिहास, राजनीति विज्ञान और समाजशास्त्र में 100 पर्सेंटाइल अंक प्राप्त किया है. वहीं अंग्रेजी में 99.99 पर्सेंटाइल पाया है. देशभर से 17 अभ्यर्थियों को ही उनके चुने हुए विषयों में से तीन में 100 परसेंटाइल अंक प्राप्त हुआ है.
कई अभ्यर्थियों ने बेहतरीन प्रदर्शन किया
रांची के कई अभ्यर्थियों ने सीयूइटी यूजी की परीक्षा में बेहतरीन प्रदर्शन किया है. सीयूइटी यूजी की परीक्षा 13 मई से चार जून तक देशभर के विभिन्न शहरों में ली गयी थी. रांची के छह परीक्षा केंद्रों में अलग-अलग विषयों के लिए लगभग 30 हजार अभ्यर्थियों ने परीक्षा दी थी. बताते चलें कि सीयूइटी यूजी के स्कोर के माध्यम से देशभर की सेंट्रल यूनिवर्सिटी के विभिन्न यूजी कोर्स में नामांकन की प्रक्रिया शुरू होगी. इसके साथ ही विभिन्न स्टेट यूनिवर्सिटी, डीम्ड यूनिवर्सिटी और कॉलेज आदि के यूजी कोर्स में नामांकन ले सकेंगे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है