22.4 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Rath Yatra 2025 : रथ यात्रा की तैयारियां शुरू, मेले में सजेंगी 1500 से अधिक दुकानें

Rath Yatra 2025 : रथ यात्रा की तैयारियां जोरों-शोरों से चल रही है. मंदिर परिसर में लगने वाले भव्य रथ मेले को लेकर भी तैयारियां चल रही है. मेले के लिए दुकानों के आवंटन की प्रक्रिया भी शुरू हो चुकी है. मंदिर समिति शीघ्र ही मेला लगाने वाली कंपनी को आवश्यक कागजात सौंप देगी, जिसके बाद दुकानदारों को स्थान आवंटित किया जायेगा.

Rath Yatra 2025 : राजधानी रांची में 27 जून से शुरू होने वाले रथ यात्रा की तैयारियां जोरों-शोरों से चल रही है. मंदिर परिसर का रंग-रोगन और सौंदर्यीकरण कार्य तेजी से पूरा किया जा रहा है. मुख्य मंदिर के साथ ही मौसीबाड़ी में भी रथ यात्रा की तैयारियां चल रही है. इधर मंदिर परिसर में लगने वाले भव्य रथ मेले को लेकर भी तैयारियां चल रही है. मेले के लिए दुकानों के आवंटन की प्रक्रिया भी शुरू हो चुकी है. मंदिर समिति शीघ्र ही मेला लगाने वाली कंपनी को आवश्यक कागजात सौंप देगी, जिसके बाद दुकानदारों को स्थान आवंटित किया जायेगा.

10 एकड़ में लगेगा भव्य रथ मेला

लगभग 10 एकड़ से अधिक क्षेत्र में भव्य मेला लगेगा. इस मेले में बड़े-बड़े झुले, मीना बाजार, घरेलू सामान, मछली पकड़ने के जाल, विभिन्न वाद्य यंत्र, पारंपरिक मिठाई, खेती-बाड़ी के उपकरण, बच्चों के खिलौने, पालतू पक्षी और खरगोश तक की दुकानें सजती है. इसके अलावा मौत का कुआं जैसे और कई मनोरंजन के साधन भी लगाये जाते है.

झारखंड की ताजा खबरें यहां पढ़ें

पिछले वर्ष लगी थी 1500 से अधिक दुकानें

मेला समिति के पदाधिकारियों के अनुसार पिछले वर्ष 1500 से अधिक दुकानें लगी थीं और इस बार संख्या और बढ़ने की संभावना है. फिलहाल मीना बाजार और झूला लगाने वाले संचालक मेला क्षेत्र में पहुंच चुके हैं. मेला आयोजन समिति ने बताया कि 26 जून तक सभी दुकानें सजकर तैयार हो जायेंगी.

26 जून को नेत्रदान उत्सव

रथ यात्रा के एक दिन पहले 26 जून को मंदिर का विशेष शृंगार होगा और पारंपरिक नेत्रदान उत्सव का आयोजन किया जायेगा. रथ यात्रा के दौरान मुख्य मंदिर के साथ-साथ मौसीबाड़ी को भी आकर्षक ढंग से सजाया जायेगा. धार्मिक मान्यता के अनुसार भगवान जगन्नाथ 9 दिनों तक मौसीबाड़ी में विश्राम करते हैं और इसके बाद घुरती रथ यात्रा के साथ मंदिर वापस आते हैं.

इसे भी पढ़ें

मंत्री इरफान अंसारी ने दिया जगन्नाथपुर थाना प्रभारी को हटाने का निर्देश, जानिये वजह

अमन साहू गैंग ने दी कारोबारी बिपिन मिश्रा को जान से मारने की धमकी, कहा – “अगला नंबर तुम्हारा”

Ranchi News : बिरसा मुंडा एयरपोर्ट के आसपास लगने वाली मांस-मछली की दुकानें होगी बंद! एयरपोर्ट प्रबंधन ने नगर निगम को लिखा पत्र

Dipali Kumari
Dipali Kumari
नमस्कार! मैं दीपाली कुमारी, एक समर्पित पत्रकार हूं और पिछले 3 वर्षों से पत्रकारिता के क्षेत्र में सक्रिय हूं. वर्तमान में प्रभात खबर में कार्यरत हूं, जहां झारखंड राज्य से जुड़े महत्वपूर्ण सामाजिक, राजनीतिक और जन सरोकार के मुद्दों पर आधारित खबरें लिखती हूं. इससे पूर्व दैनिक जागरण आई-नेक्स्ट सहित अन्य प्रतिष्ठित समाचार माध्यमों के साथ भी कार्य करने का अनुभव है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel