26.7 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Rath Yatra: रथ मेला जाने वाले इन रास्तों पर वाहनों की नो एंट्री, जाना होगा पैदल या बदलना होगा रास्ता

Rath Yatra: मेला परिसर में धीरे-धीरे लोगों की भीड़ बढ़ रही है. इधर रथ यात्रा के मद्देनजर आज से 7 जुलाई तक ट्रैफिक व्यवस्था में बड़े बदलाव किये गये हैं. ऐसे में आप भी जगन्नाथ रथ यात्रा में शामिल होना चाहते हैं, तो घर से निकलने से पहले एक बार ट्रैफिक व्यवस्था जरूर देख लें.

Rath Yatra: राजधानी रांची में आज 27 जून से भव्य रथ मेले का शुभारंभ हो गया है. आज भोर से ही मंदिर प्रांगण में श्रद्धालुओं की कतारें लगनी शुरू हो गयी. मेला परिसर में धीरे-धीरे लोगों की भीड़ बढ़ रही है. इधर रथ यात्रा के मद्देनजर आज से 7 जुलाई तक ट्रैफिक व्यवस्था में बड़े बदलाव किये गये हैं. 7 जुलाई तक धुर्वा गोलचक्कार, नया सराय रोड, जेएससीए स्टेडियम रोड, और पुराना विधानसभा रोड समेत कई मार्गों पर वाहनों का प्रवेश वर्जित रहेगा. इसके अलावा कई जगहों पर रूट डायवर्ट किये गये हैं. ऐसे में आप भी जगन्नाथ रथ यात्रा में शामिल होना चाहते हैं, तो घर से निकलने से पहले एक बार ट्रैफिक व्यवस्था जरूर देख लें.

इन मार्गों पर रहेगा वाहनों का प्रवेश वर्जित

  • 26 जून से 07 जुलाई तक प्रतिदिन सुबह 8:00 बजे से रात 12:00 बजे तक, धुर्वा गोलचक्कार, नया सराय रोड, जेएससीए स्टेडियम रोड, व पुराना विधानसभा रोड पर सभी बड़े वाहनों का प्रवेश वर्जित रहेगा.
  • 26 व 27 जून को धुर्वा गोलचक्कर से पुराना विधानसभा एवं प्रभात तारा मैदान से शालीमार बाजार चौक की ओर सभी सामान्य वाहनों का प्रवेश बंद.
  • तिरिल मोड़ से मौसीबाड़ी गोलचक्कार, शहीद मैदान से मौसीबाड़ी गोलचक्कार तक किसी प्रकार का वाहनों का प्रवेश वर्जित रहेगा.
  • प्रभात तारा तीनमुहानी से जगन्नाथपुर बाजार तक किसी भी प्रकार के वाहनों का प्रवेश नहीं होगा.

झारखंड की ताजा खबरें यहां पढ़ें

इन मार्गों पर रूट डायवर्ट

  • एचइसी एवं विधानसभा की ओर से आने वाले वाहन – शहीद मैदान, शालीमार बाजार, प्रभात तारा मैदान, जेएससीए स्टेडियम से दाहिने मुड़ कर तिरिल मोड़ होकर गंतव्य की ओर जायेंगे.
  • रिंग रोड की ओर से शहर आने वाले वाहन – तिरिल , जेएससीए स्टेडिय, प्रभात तारा, शालीमार बाजार होकर शहर की ओर जायेंगे.
  • धुर्वा गोलचक्कार से शहर की ओर आने वाले वाहन – प्रोजेक्ट भवन, चांदनी चौक हटिया, सिंह मोड़ से बिरसा चौक होकर शहर की ओर.
  • धुर्वा से रिंग रोड जाने वाले वाहन – प्रभात तारा मैदान नॉर्थ गेट, तिरिल मोड़, नया सराय होते हुए रिंग रोड.

इन जगहों पर वाहन पार्किंग की व्यवस्था

  • तुपुदाना, हटिया, खूंटी, धुर्वा गोलचक्कर से आनेवाले वाहन – धुर्वा गोलचक्कर के पश्चिमी भाग में स्थित खाली मैदान में
  • बालालोंग, नया हाइकोर्ट, धुर्वा बस स्टैंड से आनेवाले वाहन – प्रभात तारा मैदान में
  • धुर्वा सेक्टर-1व 2 से आनेवाले वाहन-मौसीबाड़ी गोलचक्कर के बगल स्थित खाली मैदान
  • नया सराय, न्यू विधानसभा रोड से आनेवाले वाहन – तिरिल मोड़ हेलीपैड मैदान
  • अरगोड़ा व बिरसा चौक से आनेवाले वाहन-शहीद मैदान व पुराना विधानसभा मैदान

इसे भी पढ़ें

श्रावणी मेले की तैयारी तेज: 365 मीटर लंबे घाट निर्माण से लेकर रेलवे स्टेशन पर सुविधा विस्तार जारी

रांची एयरपोर्ट पर हुआ बड़े विमान हादसे का मॉक ड्रिल, क्रिएट की गयी इमरजेंसी लैंडिंग

40 लाख का खरीदा गया धान का बीज गुणवत्तापूर्ण नहीं, 1 हजार किसानों ने वापस मांगे पैसे

Dipali Kumari
Dipali Kumari
नमस्कार! मैं दीपाली कुमारी, एक समर्पित पत्रकार हूं और पिछले 3 वर्षों से पत्रकारिता के क्षेत्र में सक्रिय हूं. वर्तमान में प्रभात खबर में कार्यरत हूं, जहां झारखंड राज्य से जुड़े महत्वपूर्ण सामाजिक, राजनीतिक और जन सरोकार के मुद्दों पर आधारित खबरें लिखती हूं. इससे पूर्व दैनिक जागरण आई-नेक्स्ट सहित अन्य प्रतिष्ठित समाचार माध्यमों के साथ भी कार्य करने का अनुभव है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel