Ratu Road Flyover: राजधानी रांची के लोगों को एक ही महीने में दूसरी सौगात मिलने वाली है. 19 जून को केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी रातू रोड एलिवेटेड कॉरिडोर का उद्घाटन करने वाले हैं. इसके शुरू हो जाने से रांची वासियों को रातू रोड में लगने वाली ट्रैफिक जाम की समस्या से राहत मिलेगी.
7 मिनट में नागाबाबा खटाल से पिस्का मोड़ तक का सफर
बता दें कि कभी रातू रोड में नागाबाबा खटाल से पिस्का मोड़ तक करीब 2.5 किमी का सफर पूरा करने में आधा से एक घंटा का समय लगता था. लेकिन एलिवेटेड कॉरिडोर के जरिये अब यह सफर महज सात मिनट में पूरा हो पायेगा. इस 3.57 किमी लंबे एलिवेटेड कॉरिडोर को बनाने में करीब 400 करोड़ रुपये खर्च किये गये हैं. फिलहाल, इसकी फिनिशिंग टच का काम अंतिम चरण में है.
झारखंड की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
26 महीनों में बनकर तैयार हुआ

एनएच-75 से जुड़े रातू रोड पर 3.57 किमी लंबा एलिवेटेड कॉरिडोर को बनाने में कुल 26 महीनों का समय लग गया. कॉरिडोर का रैंप 600 मीटर लंबा है. इसका निर्माण कार्य नवंबर 2022 में शुरू हुआ था. उस वक्त जनवरी 2025 यानी करीब 22 महीने में इसे पूरा करने का लक्ष्य रखा गया था. लेकिन, जमीन अधिग्रहण और कुछ अन्य तकनीकी कारणों से एलिवेटेड कॉरिडोर को पूरा होने में निर्धारित समय से लगभग चार माह का ज्यादा समय लगा.
NHAI ने बनाया है कॉरिडोर
रातू रोड फ्लाईओवर (एलिवेटेड कॉरिडोर) का निर्माण राष्ट्रीय राजमार्ग विकास प्राधिकरण (एनएचएआई) द्वारा कराया गया है. वहीं, संवेदक के रूप में केसीसी बिल्डकॉन ने निर्माण कार्य पूरा किया है. इसके निर्माण में 400 करोड़ रुपये की लागत (जमीन अधिग्रहण व शिफ्टिंग समेत) आयी है. यह फ्लाईओवर कुल 101 पिलरों पर खड़ा है. इसमें नागाबाबा खटाल से हेहल पोस्ट ऑफिस तक कॉरिडोर के कुल 37 पिलर हैं. वहीं, पिस्का मोड़ से इटकी रोड में 300 मीटर आगे तक कुल 14 पिलर हैं, निर्माण में कुल 102 स्लैब का उपयोग किया गया है.
इसे भी पढ़ें आज 16 जून 2025 को आपको कितने में मिलेगा एलपीजी सिलेंडर, हर जिले का रेट यहां जानें
संजय सेठ ने किया केंद्रीय मंत्री से आग्रह
हालांकि, योजना को अब तक अंतिम रूप नहीं दिया जा सका है. सांसद संजय सेठ ने केंद्रीय सड़क एवं परिवहन मंत्री नितिन गडकरी से मुलाकात कर इस एलिवेटेड कॉरिडोर के उद्घाटन का आग्रह किया था. सांसद के मुताबिक केंद्रीय मंत्री ने 19 जून को रांची आकर उद्घाटन करने पर सहमति दी है.
जाम से जूझ रही थी यह सड़क
रातू रोड एलिवेटेड कॉरिडोर के निर्माण से राजधानी की सबसे व्यस्ततम सड़कों में शुमार रातू रोड को ट्रैफिक जाम से मुक्ति मिलेगी. पहले लोगों को लगभग 2.5 किमी के रातू रोड की दूरी तय करने में कम से कम आधा से एक घंटा तक लगता था. राहगीरों को रातू रोड में पूरे दिन ट्रैफिक जाम की परेशानी झेलनी पड़ रही थी. एलिवेटेड कॉरिडोर के निर्माण से रातू, मांदर, खलारी, बिजूपड़ा, चंदवा, लातेहार, पलामू, चतरा, इटकी, बेड़ो व गुमला से शहर आने वाले वाहनों को भी सहूलियत होगी. अधिकतम सात मिनट में वाहन रातू रोड पार कर जायेंगे.
इसे भी पढ़ें Weather Alert: 16 से 19 जून तक झारखंड में भारी बारिश का ऑरेंज और येलो अलर्ट
बैडमिंटन कोर्ट बनाने की भी कोशिश
बैडमिंटन और बास्केटबॉल कोर्ट तैयार करने का प्रयास रांची के सांसद संजय सेठ रातू रोड एलिवेटेड कॉरिडोर के नीचे बैडमिंटन और बास्केटबॉल कोर्ट तैयार करने का प्रयास भी कर रहे हैं. सर्विस रोड पर डिवाइडर के ऊपर बैडमिंटन और बास्केटबॉल खेलने की जगह तैयार करने की योजना बनायी जा रही है. इसके लिए सांसद ने एचएचएआई के अभियंताओं के साथ बात भी की है.
सर्विस रोड में काम जारी
एलिवेटेड कॉरिडोर के सर्विस रोड में सौंदर्यीकरण का काम तेजी से चल रहा है. वहां स्ट्रीट लाइट लगाने का काम लगभग पूरा हो चुका है. अब डिवाइडर पर मिट्टी गिरा कर घास और पौधा लगाया जा रहा है. जरूरत के हिसाब से डिवाइडर तोड़ कर क्रॉसिंग की जगह भी बनायी जा रही है. आने वाले एक-दो दिनों में पौधारोपण का काम भी पूरा कर लिया जायेगा.
इसे भी पढ़ें 17 से 19 जून के बीच झारखंड में शुरू होगी मानसून की बारिश, बोले मौसम वैज्ञानिक अभिषेक आनंद
प्रोजेक्ट हेड ने कहा…
केसीसी बिल्डकॉन के प्रोजेक्ट हेड मो साबिर बताते हैं कि इतने कम समय में काम करना चुनौतीपूर्ण रहा. निर्माण के दौरान किसी तरह की कैजुअलिटी नहीं होना बड़ी बात है. कॉरिडोर के निर्माण में सुरक्षा पर विशेष ध्यान दिया गया है.
इसे भी पढ़ें
झारखंड कांग्रेस निकालेगी 3 दिवसीय हूल पदयात्रा, केशव महतो कमलेश ने बनायी कमेटी