रांची. राजधानी को लंबे इंतजार के बाद गुरुवार को रातू रोड एलिवेटेड कॉरिडोर की सौगात मिलेगी. इसका उदघाटन केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी दिन के तीन बजे नागाबाबा खटाल के पास से करेंगे. इसके बाद से एलिवेटेड कॉरिडोर आम लोगों के लिए खुल जायेगा. क्षी गडकरी गढ़वा के हूर गांव में बाइपास सड़क का उदघाटन और कई योजनाओं की आधारशिला भी रखेंगे. श्री गडकरी का काफिला रांची में सबसे पहले इस कॉरिडोर से होते हुए ओटीसी ग्राउंड स्थित सभास्थल पहुंचेगा. वहां आयोजित सभा को श्री गडकरी संबोधित करेंगे. यहां मौके पर केंद्रीय रक्षा राज्यमंत्री संजय सेठ, राज्यपाल संतोष गंगवार और पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास सहित भाजपा के कई बड़े नेता और एनएचएआइ व प्रशासनिक अधिकारी मौजूद रहेंगे.
योजनाओं की कर सकते हैं घोषणा
कार्यक्रम स्थल से श्री गडकरी झारखंड के लिए कुछ महत्वपूर्ण योजनाओं की घोषणा कर सकते हैं. कुछ योजनाओं का शिलान्यास कराया जाये, इसकी भी तैयारी की जा रही है. इधर कार्यक्रम को लेकर एनएचएआइ और एलिवेटेड कॉरिडोर निर्माण कराने वाली कंपनी केसीसी बिल्डकॉन के अधिकारियों ने फ्लाइओवर व सर्विस रोड का निरीक्षण किया. साथ ही सभा स्थल का भी जायजा लिया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है