रांची. केंद्रीय सड़क और परिवहन मंत्री नितिन गडकरी 19 जून को झारखंड पहुंचेंगे. वह राजधानी के रातू रोड में नवनिर्मित एलिवेटेड कॉरिडोर का उदघाटन करेंगे. इसी दिन केंद्रीय मंत्री श्री गडकरी एनएचएआइ के आला अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक करेंगे. साथ ही झारखंड में चल रही योजनाओं की अद्यतन जानकारी लेंगे. इस संबंध में अधिकारियों को निर्देश दिये गये हैं. झारखंड में चल रही परियोजनाओं को समय सीमा में खत्म करने को लेकर निर्देश दिया जायेगा. केंद्रीय मंत्री झारखंड को कई नयी सौगात दे सकते हैं.
उदघाटन समारोह भव्य होगा
इधर केंद्रीय रक्षा राज्यमंत्री संजय सेठ ने बताया कि 19 जून का दिन राजधानी के लिए ऐतिहासिक होगा. इस दिन दशकों पुरानी मांग पूरी होने जा रही है. राजधानी की बड़ी आबादी को राहत मिलने वाली है. उन्होंने बताया कि उदघाटन समारोह भव्य होगा. केंद्रीय मंत्री का पूरा झारखंड आभारी है. श्री सेठ ने बताया कि इस दिन को यादगार बनाया जायेगा. झारखंडी परंपरा और संस्कृति की झलक कार्यक्रम में दिखेगी. उदघाटन समारोह की तैयारी शुरू कर दी गयी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है