मैक्लुस्कीगंज. लपरा पंचायत के नावाडीह में रैयत विस्थापित मोर्चा की बैठक हुई. इसकी अध्यक्षता भरत महतो ने की. बैठक में मुख्य रूप से रैविमो के रोहिणी करकट्टा ओसीपी शाखा अध्यक्ष शिवनारायण लोहरा उपस्थित थे. बैठक में उपस्थित रैयतों व रैविमो कार्यकर्ताओं ने शाखा के अध्यक्ष शिवनारायण लोहरा को माला पहना कर सम्मानित किया व बधाई दी. जानकारी देते हुए बताया गया कि लगभग 33 वर्ष पहले नावाडीह, हेसालौंग, गंझूटोला, मायापुर, महुलिया आदि जगहों से रैयतों की भूमि को सीसीएल पिपरवार प्रबंधन द्वारा (राजधर साइडिंग लाइन) रेलवे लाइन निर्माण के लिए अधिगृहित किया गया था. जिसमें कुछ लोगों को नौकरी तो मिली, वहीं कई रैयत आज भी नौकरी व उचित मुआवजा से वंचित हैं. रैविमो नावाडीह शाखा अध्यक्ष शिवनारायण लोहरा सहित अन्य के अथक प्रयास से उक्त मामले में दो अन्य (मायापुर लालपुर से विनय टोप्पो व हेसलौंग से हेमलाल गंझू) आश्रितों के कागजातों का सत्यापन पूर्ण किया गया. इस बाबत रैयतों व रैविमो ने एक बैठक कर सहयोग करनेवाले रैविमो के नावाडीह शाखा अध्यक्ष शिवनारायण सहित अन्य के प्रति आभार व्यक्त किया व माल्यार्पण कर सम्मानित भी किया. शिवनारायण लोहरा ने बताया कि आठ रैयतों की फाइल उपायुक्त व एसी कार्यालय में 2021-22 से लंबित है, जिसमें दो रैयत विनय टोप्पो व हेमलाल गंझू की फाइल का सत्यापन पूर्ण हुआ है. वहीं अन्य छह आश्रितों की प्रक्रिया का भी जल्द निबटारा कराने का प्रयास किया जायेगा. मौके पर हेमलाल गंझू, शुकरा गंझू, सुनील गंझू, विनय टोप्पो, ताहिर अंसारी अन्य मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है