मैक्लुस्कीगंज.
लपरा पंचायत के नावाडीह में ग्रामीणों की बैठक रैयत विस्थापित मोर्चा के रोहिणी करकट्टा ओसीपी शाखा अध्यक्ष शिवनारायण लोहरा की अध्यक्षता में हुई. जिसमें रैविमो एरिया अध्यक्ष बिगन सिंह भोगता उपस्थित थे. बैठक में विभिन्न मांगों को लेकर खलारी अंचल कार्यालय के समक्ष धरना-प्रदर्शन को लेकर विचार-विमर्श किया गया. बैठक में सर्वसम्मति से 10 जून को धरना-प्रदर्शन करने का निर्णय लिया गया. संचालन भरत महतो ने किया. मौके पर ग्राम प्रधान रॉकी मुंडा, मिथुन गंझू, शंकर गंझू, जितबाहन गंझू, रविन्द्र यादव, गणेश लोहरा, जतरु गंझू, बाबूलाल गंझू, चिरंजीवी प्रसाद, रामजतन मुंडा, संतू मुंडा, बिनोद लोहार, आकाश लोहार, धर्मा गंझू, कैलाश मुंडा, जगदीश, आशा देवी, दीपक, भानू, अजीत, फलेंद्र गंझू सहित मोर्चा के सदस्य व ग्रामीण मौजूद थे.फ़ोटो 1 – ग्रामीणों के साथ बैठक करते रैयत विस्थापित मोर्चा के सदस्य.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है