प्रतिनिधि, खलारी.
राष्ट्रीय कोलियरी मजदूर संघ (इंटक) से संबद्ध आरसीएमएस ने मधुकाॅन प्रोजेक्ट लिमिटेड पर श्रमिक हितों की चार सूत्री मांगों को नजरअंदाज करने का आरोप लगाते हुए 17 जून को सीसीएल एनके एरिया कार्यालय का घेराव करने का ऐलान किया है. इस संबंध में मजदूर नेता अब्दुल्ला अंसारी के नेतृत्व में भूतनगर डकरा में मंगलवार को बैठक हुई. जिसमें 25 अप्रैल 2025 को सीसीएल एनके एरिया कार्यालय में एक त्रिपक्षीय बैठक की चर्चा की गयी. उक्त बैठक में मधुकाॅन कंपनी ने जून 2025 तक चार सूत्री मांगों को लागू करने का आश्वासन दिया था. परंतु अब तक कोई ठोस पहल नहीं की गयी है. जिससे श्रमिकों में गहरा असंतोष व्याप्त है. आरसीएमएस के क्षेत्रीय सचिव अब्दुल्ला अंसारी ने दो जून को सीसीएल प्रबंधन को भेजे गये पत्र में आरोप लगाया गया है कि मधुकाॅन कंपनी स्थानीय श्रमिकों के साथ भेदभाव और शोषण कर रही है. पत्र में स्थानीय युवाओं की जगह बाहरी मजदूरों को नियोजन देने का आरोप लगाते हुए यूनियन ने इसे क्षेत्रीय बेरोजगारी को बढ़ावा देने वाला कदम बताया. यह भी कहा गया कि केंद्रीय कोयला एवं खान राज्यमंत्री द्वारा आउटसोर्सिंग कंपनियों में 75 प्रतिशत स्थानीय लोगों को प्राथमिकता देने की बात कही गयी है. आरसीएमएस ने चेतावनी दी है कि यदि जल्द ही मांगों पर अमल नहीं किया गया तो 17 जून को सीसीएल महाप्रबंधक कार्यालय का घेराव किया जायेगा. बैठक में सलामत अंसारी, अशोक सिंह, कृष्ण सिंह, अमजद खान, मैनुद्दीन अंसारी, अनिल कुमार, जसीम अंसारी, शिव तुरी और विकास कुमार आदि उपस्थित थे.मधुकॉन कंपनी के वादाखिलाफी से नाराज हैं लोग
श्रमिक हितों की अनदेखी से नाराज़ यूनियन,
यूनियन के पदधारियों ने प्रबंधन को दी चेतावनी
10 खलारी 04:- मधुकाॅन के वादाखिलाफी पर आंदोलन की मंत्रणा करते मजदूर नेता व अन्य.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है