रांची. रांची नगर निगम द्वारा वित्तीय वर्ष 2025-26 के लिए होल्डिंग टैक्स भुगतान में छूट की अंतिम तिथि 30 जून 2025 निर्धारित की गयी है. निर्धारित समय सीमा में टैक्स का एकमुश्त भुगतान कर अधिकतम 10% की छूट का लाभ प्राप्त कर सकेंगे. रांची नगर निगम की ओर से कर भुगतान के तीन माध्यम उपलब्ध कराये गये हैं. इसके तहत ऑनलाइन भुगतान पर 10% छूट है. इसमें नगर निगम की आधिकारिक वेबसाइट या निगम के व्हाट्सएप चैटबॉट सेवा आरएमसी पेमेंट मित्र (मोबाइल नंबरः 8986627070) के माध्यम से टैक्स भुगतान कर सकते हैं.
7.5% की छूट प्राप्त होगी
नगर निगम मुख्यालय तथा डोरंडा अंचल कार्यालय के जन सुविधा केंद्रों पर जाकर भुगतान करने पर 7.5% की छूट प्राप्त होगी. निगम द्वारा अधिकृत एजेंसी मेसर्स श्री पब्लिकेशन एंड स्टेशनर्स प्राइवेट लिमिटेड के कर संग्राहकों के माध्यम से भुगतान करने पर 5% की छूट मिलेगी. वरिष्ठ नागरिक, दिव्यांगजन, ट्रांसजेंडर तथा सशस्त्र बलों से संबंधित नागरिकों को होल्डिंग टैक्स पर अतिरिक्त 5% की विशेष छूट भी प्रदान की जायेगी.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है