26.7 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

RIMS में सीनियर रेजिडेंट डॉक्टरों की नियुक्ति प्रक्रिया शुरू, इस दिन होगा इंटरव्यू

RIMS: रिम्स में विभिन्न विभागों में सीनियर रेजिडेंट डॉक्टरों के खाली 191 पदों पर भर्ती के लिए नियुक्ति प्रक्रिया शुरू हो चुकी है. इसके लिए प्रबंधन ने आवेदन आमंत्रित किये हैं. डॉक्टरों की नियुक्ति इंटरव्यू के माध्यम से होगी. इस दौरान सबसे ज्यादा एनिस्थिसिया विभाग में 14 पदों पर चिकित्सकों की नियुक्ति होगी.

RIMS: झारखंड के सबसे बड़े सरकारी अस्पताल रिम्स के विभिन्न विभागों में डॉक्टरों की कमी को दूर करने के लिए सीनियर रेजिडेंट डॉक्टरों की नियुक्ति प्रक्रिया शुरू कर दी गयी है. इसे लेकर प्रबंधन ने 191 पदों पर आवेदन आमंत्रित किये हैं. नियुक्त सीधे साक्षात्कार के माध्यम से पूरी की जायेगी.

इन विभागों के लिए कर सकते हैं आवेदन

जानकारी के अनुसार, डॉक्टरों की सेवा अवधि तीन साल के लिए होगी. सबसे ज्यादा डॉक्टरों का आवेदन एनिस्थिसिया में 14, मेडिसिन में 12 और रेडियोलॉजी में 10 है. इसके अलावा कार्डियोलॉजी, नेफ्रोलॉजी सहित कई सुपरस्पेशियलिटी विभागों के लिए भी आवेदन आमंत्रित किये गये हैं. साक्षात्कार 21 से 27 जुलाई तक लिया जायेगा.

झारखंड की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

डेंटल ओटी और सेंट्रल लैब की शुरुआत

Dental Ot And Central Lab Started In Rims
रिम्स में नये विभाग की शुरुआत

इधर, सोमवार 14 जुलाई 2025 को रिम्स में डेंटल ओटी और सेंट्रल लैब की शुरुआत हो गयी. पहले ही दिन 200 से अधिक मरीजों ने सेंट्रल लैब में जांच करायी. हालांकि, रिम्स निदेशक ने बताया कि डेंटल ओटी और सेंट्रल लैब का विधिवत उद्घाटन मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन और स्वास्थ्य मंत्री इरफान अंसारी करेंगे. इन विभागों के शुरू होने से अस्पताल में भर्ती मरीजों को काफी राहत मिलेगी.

यह भी पढ़ें Shravani Mela: कांवरियों को मिलेगा खास अनुभव, नगर निगम ने रूट लाइन पर किया गुलाब जल का छिड़काव

यह भी पढ़ें पलामू में RMS की बड़ी लापरवाही, इस गलती से दांव पर लगा 6 हजार अभ्यर्थियों का भविष्य

यह भी पढ़ें Shravani Mela: बासुकीनाथ में कांवरिया रूट लाइन का टेंट गिरने से बड़ा हादसा, 7 श्रद्धालु घायल

Rupali Das
Rupali Das
नमस्कार! मैं रुपाली दास, एक समर्पित पत्रकार हूं. एक साल से अधिक समय से पत्रकारिता के क्षेत्र में सक्रिय हूं. वर्तमान में प्रभात खबर में कार्यरत हूं. यहां झारखंड राज्य से जुड़े महत्वपूर्ण सामाजिक, राजनीतिक और जन सरोकार के मुद्दों पर आधारित खबरें लिखती हूं. इससे पहले दूरदर्शन, हिंदुस्तान, द फॉलोअप सहित अन्य प्रतिष्ठित समाचार माध्यमों के साथ भी काम करने का अनुभव है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel