22.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Ranchi News: झारखंड के पांच जिलों में आज भारी बारिश का रेड अलर्ट, सभी स्कूल बंद

दक्षिण-पश्चिम मानसून के पूरे राज्य में कवर करने से सभी जिले में पिछले 24 घंटे से लगातार बारिश हो रही है. इससे जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है.

रांची. दक्षिण-पश्चिम मानसून के पूरे राज्य में कवर करने से सभी जिले में पिछले 24 घंटे से लगातार बारिश हो रही है. इससे जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है. मौसम विज्ञान केंद्र के वैज्ञानिक अभिषेक आनंद ने बताया कि बंगाल की खाड़ी में निम्न दबाव का क्षेत्र बना हुआ है. मानसून पूरी तरह से सक्रिय है. यह उत्तर-पश्चिम की दिशा में बढ़ रहा है. इस कारण 19 जून (गुरुवार) को राज्य के पांच जिलों रांची, लोहरदगा, सिमडेगा, खूंटी व गुमला में भारी बारिश होने की संभावना है. इसे देखते हुए मौसम विभाग ने इन जिलों में रेड अलर्ट जारी कर दिया है. रामगढ़, हजारीबाग, कोडरमा, चतरा, पलामू, गढ़वा में भी बारिश को देखते हुए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. मौसम विभाग ने इन इलाकों में लोगों को सचेत रहने की अपील की है. भारी बारिश को देखते हुए ही रांची, खूंटी, जमशेदपुर, हजारीबाग समेत कई जिलों में जिला प्रशासन ने 19 जून को सभी स्कूलों को बंद करने का आदेश जारी किया है. साथ ही एहतियात के तौर पर सभी स्कूलों को निर्देश का सख्त पालन करने के लिए कहा गया है.

20 जून को भी भारी बारिश होने की संभावना

मौसम विभाग ने 20 जून को भी राज्य के उत्तर,पश्चिमी, पूर्वी व मध्य भाग में भारी बारिश होने की संभावना व्यक्त की है. इसे देखते हुए इन इलाकों में ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है. कुछ इलाकों में 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से हवा भी चलने की उम्मीद है. मौसम विभाग ने राज्य के अलग-अलग हिस्सों में 24 जून तक वज्रपात के साथ बारिश होने की संभावना व्यक्त की है. 20 जून को रांची में आकाश में बादल छाये रहने व मध्यम दर्जे की बारिश होने की संभावना है. इस बीच सिल्ली से बुंडू जानेवाली सड़क पर पतराहातू के समीप निर्माणाधीन पुल के पास का डायवर्सन बह गया. इससे आवागमन बाधित हो गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel