रांची (प्रमुख संवाददाता). प्रदेश कांग्रेस की ओर चल रहे संगठन सृजन अभियान-2025 के तहत बुधवार को प्रखंड अध्यक्षों एवं पर्यवेक्षकों की बैठक सह प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इसमें अध्यक्षों एवं पर्यवेक्षकों को संगठन के आगामी कार्यक्रमों की जानकारी दी गयी.
प्रदेश कांग्रेस प्रभारी के राजू ने कहा कि प्रखंड स्तर की कमेटी संगठन की रीढ़ होती है. प्रखंड स्तर के कार्यकर्ताओं को सम्मान देने के लिए हमारे पास कार्यक्रम है. संगठन में पंचायत, मंडल, प्रखंड, नगर वार्ड स्तर पर 12 सदस्यीय समिति कार्य करेगी, जिसमें एक अध्यक्ष, दो उपाध्यक्ष और नौ महासचिव होंगे. इन सभी पदाधिकारी का डाटाबेस अपलोड रहेगा, ताकि उनसे निरंतर संपर्क बना रहे. कार्यकर्ताओं की सुविधा के लिए झारखंड कांग्रेस ऐप लांच किया गया है. इस ऐप में प्रदेश कांग्रेस से लेकर पंचायत स्तर तक के नेता-कार्यकर्ता अपने कार्यों की रिपोर्ट, संगठन के बारे में सुझाव शिकायत दे सकते हैं. संगठन के कार्यकर्ताओं से निरंतर संवाद और जुड़ाव बनाये रखने के लिए कनेक्ट केंद्र की भी शुरुआत कर दी गयी है. उन्होंने प्रखंड अध्यक्ष एवं पर्यवेक्षकों को कर्तव्य एवं उत्तरदायित्व की जिम्मेवारी देते हुए अगले 100 दिनों की कार्य सूची सौंपी. कहा कि संगठन के जनसंपर्क अभियान को मजबूती से आगे बढ़ाया जायेगा, ताकि लोगों का विश्वास जीतकर हम जन समर्थन प्राप्त कर सके.विस्तारित कार्यक्रम की रूपरेखा तैयार
प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष केशव महतो कमलेश ने कहा कि पिछले डेढ़ महीनों से विभिन्न स्तरों पर संगठन के नीचे पायदान से लेकर ऊपर तक संवाद कर संगठन की मजबूती के लिए विस्तारित कार्यक्रम की रूपरेखा तैयार की गयी है. संगठन के प्रत्येक कार्यकर्ता की शिकायतों सुझावों को सुनने उसका समाधान करने की दिशा में हम आगे बढ़ रहे हैं. सांगठनिक पदाधिकारी को अधिकार संपन्न बनाया जायेगा, बेहतर काम करने वाले सम्मानित होंगे. राष्ट्रीय स्तर पर संगठन सृजन कार्यक्रम चलाया जा रहा है, हमें झारखंड को अगली पंक्ति में खड़ा करना है, अपने नीति कार्यक्रमों को जनता के बीच ले जाना होगा. विपक्षी दल हम पर लगातार हमलावर हैं, हमे उनका जवाब देते हुए अपना संगठनात्मक अभियान जारी रखना है. कार्यक्रम में सह प्रभारी सिरीबेला प्रसाद, राष्ट्रीय सचिव अंबा प्रसाद, प्रदीप यादव, सुबोधकांत सहाय, राजेश ठाकुर, प्रदीप बलमुचू, सतीश पॉल मुजनी, सोनाल शांति, गजेंद्र सिंह समेत प्रखंड अध्यक्ष व पर्यवेक्षक मौजूद थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है