Ranchi Crime News: मानवता के साथ-साथ रिश्तों को शर्मसार कर देने वाला एक मामला राजधानी रांची से सामने आया है. यहां एक नेत्रहीन बेटी के साथ उसके ही घरवालों ने दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया. यह पूरा मामला और भी शर्मनाक हो गया जब पीड़िता की मां इस पूरे घटनाक्रम में मूकदर्शक बनी रही. पीड़िता के साथ उसके पिता और भाईयों ने 3 सालों तक लगातार दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया. मामले पर कार्रवाई करते हुए पीड़िता की मां, पिता और एक भाई को गिरफ्तार कर लिया है. फिलहाल एक अन्य आरोपी फरार है.
पड़ोसी ने की पीड़िता की मदद
रिश्तों को शर्मसार करने वाला यह मामला राजधानी रांची के बरियातू से सामने आया है. यहां एक नेत्रहीन लड़की को उसके पिता और दो सगे भाईयों ने ही दुष्कर्म का शिकार बनाया. परिवार की यह घिनौनी हरकत तब सामने आयी जब पीड़िता ने आपबीती अपने पड़ोसी को बतायी. पड़ोसी तुरंत पीड़िता को लेकर बरियातू थाना पहुंचा, जहां पीड़िता ने अपने परिवार वालों के खिलाफ मामला दर्ज करवाया.
झारखंड की ताजा खबरें यहां पढ़ें
2 बार कराया गया पीड़िता का गर्भपात
पीड़िता ने बताया कि बीते 3 सालों से उसके पिता और 2 सगे भाई उसके साथ दुष्कर्म कर रहे हैं. इस क्रम में पीड़िता 2 बार गर्भवती भी हुई है. उसकी मां ने ही दोनों बार उसका गर्भपात कराया है. उस वक्त पीड़िता नाबालिग ही थी. पीड़िता को उसके परिवार वालों ने डरा-धमकाकर रखा था. पीड़िता की शिकायत सुनने के बाद पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है.
कभी पिता तो कभी भाई बनाते थे संबंध
पीड़िता का मेडिकल जांच भी कराया गया, जिसमें गर्भपात समेत सभी आरोप सही पाये गये. इस मामले में पुलिस का कहना है कि अभी पीड़िता की उम्र 18 साल हो चुकी है. लेकिन, जब पीड़िता नाबालिग थी तब से ही उसके साथ दुष्कर्म किया जा रहा था. वो घर पर अकेली रहती थी, तो कभी पिता उसके साथ संबंध बनाते तो कभी उसके भाई. विरोध करने पर उसके साथ मारपीट भी की जाती थी. मामले में पुलिस ने 3 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. चौथे की तलाश की जा रही है. सभी आरोपियों पर सख्त कार्रवाई होगी.
इसे भी पढ़ें
स्कूलों के आसपास नहीं बिकेगी मांस-मछली, तंबाकू की खरीद-बिक्री पर भी रोक
गिरिडीह में बड़ी सड़क दुर्घटना, ट्रक की चपेट में आने से कार सवार 3 युवकों की मौत, 2 महिलाएं गंभीर
ट्रंप के बिग ब्यूटीफुल बिल पर एलन मस्क ने खोला खुला मोर्चा, अमेरिका में बनाएंगे तीसरी पार्टी