24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

मैक्लुस्कीगंज में बारिश से राहत, भारी वर्षा का अलर्ट

मैक्लुस्कीगंज एवं आसपास के नावाडीह, हेसालौंग, लपरा, दुल्ली, धमधमियां सहित पूरे कोयलांचल के लोगों व किसानों में में हर्ष का माहौल है.

मैक्लुस्कीगंज. मंगलवार की सुबह से लगातार हो रही बारिश से मैक्लुस्कीगंज एवं आसपास के नावाडीह, हेसालौंग, लपरा, दुल्ली, धमधमियां सहित पूरे कोयलांचल के लोगों व किसानों में में हर्ष का माहौल है. बुधवार को भी पूरे दिन भारी बारिश होती रही. भारी बारिश को देखते हुए विद्यालयों में छुट्टी की घोषणा कर दी गयी. उधर, खलारी अंचलाधिकारी प्रणव अम्बष्ट ने जिला जनसम्पर्क कार्यालय से जारी निर्देश के अनुसार, रांची जिले में प्रायः सभी जगहों पर भारी बारिश की चेतावनी जारी की है. और इसका असर 19 व 20 जून की सुबह तक जारी रहेगा. इस दौरान परिवहन, बिजली आपूर्ति में व्यवधान की आशंका जतायी है. कहा कि जलभराव से कच्ची सड़कों को नुकसान, जान माल का भी नुकसान की आशंका है. प्रशासन ने आमजनों को सुरक्षित जगहों पर रहने, थंडरिंग व बारिश के दौरान बिजली उपकरणों का उपयोग सावधानी पूर्वक करने, आपात स्थिति में स्थानीय प्रशासन को सूचित करने को कहा है. भारी बारिश से मैक्लुस्कीगंज एवं आसपास के नदियों में बाढ़ सा दृश्य देखने को मिल रहा. हेसालौंग बघमरी स्थित देवनद व चट्टीनदी का जलस्तर बढ़ा हुआ है. ग्रामीण जरूरत पड़ने पर ही घरों से निकल रहे हैं. बिजली की आंख मिचौनी लगातार बनी हुई है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel