सिल्ली. सिल्ली प्रखंड कार्यालय सभागार में सोमवार को प्रखंड पीडीएस डीलर एसोसिएशन की बैठक अजीत कुमार महतो की अध्यक्षता में की हुई. बैठक में प्रखंड पीडीएस डीलर एसोसिएशन का पुनर्गठन किया गया. जिसमें रांची जिला पीडीएस डीलर एसोसिएशन के ग्रामीण जिला अध्यक्ष विनोद कुमार महतो पर्यवेक्षक के रूप में उपस्थित रहे. अरविंद प्रसाद कुशवाहा एवं अजीत कुमार महतो को सरक्षक, जितेंद्र यादव को अध्यक्ष, घनश्याम रविदास एवं गौरीनाथ सिंह को उपाध्यक्ष, सत्येंद्र कुमार भगत को सचिव, अनुज कुमार साहु को सह सचिव, रुक्मिणी देवी को कोषाध्यक्ष एवं महेश प्रसाद सिंह को सह कोषाध्यक्ष बनाया गया. इसके अलावा मामुनी देवी, गौर प्रामाणिक, हरिपद महतो, प्रकाश साहु, रामकृष्ण गुप्ता, अमुल्य महतो, त्रिलोचन सिंह मुंडा, सीमा देवी, एवं रेखा देवी को कार्यकारिणी सदस्य बनाया गया. मौके पर अनूप कुमार साहु, नारायण महतो, सुमाली महतो, प्रफुल्ल कुमार सिंह, उमेश साव, हरे कृष्ण भगत, कृष्ण प्रसाद महतो समेत कई राशन डीलर उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है