रांची. रुक्का शहरी जलापूर्ति योजना के तहत राइजिंग पाइप लाइन में मरम्मत का कार्य मंगलवार को पूरा हुआ. इसके बाद देर शाम जिला स्कूल, एमइएस समेत कई इलाकों में जलापूर्ति का काम शुरू किया गया. बुधवार की सुबह रातू रोड इलाके में जलापूर्ति की जायेगी. पेयजल एवं स्वच्छता स्वर्णरेखा शीर्ष प्रमंडल रांची के कार्यपालक अभियंता चंद्रशेखर ने बताया कि रुक्का शहरी जलापूर्ति योजना के तहत रहमान हॉस्पिटल के नजदीक, हुटहाप चॉकलेट फैक्ट्री के समीप, रुक्का मेन गेट के समीप, सुधांशु स्कूल के समीप व रुक्का चौक के समीप राइजिंग पाइप लाइन में हुए लीकेज की मरम्मत की गयी. देर शाम जिला स्कूल समेत कई इलाकों में जलापूर्ति शुरू कर दी गयी है. बुधवार से शहर में जलापूर्ति सामान्य हो जायेगी. लीकेज पाइप की मरम्मत को लेकर रुक्का वाटर ट्रीटमेंट प्लांट (जलशोध संस्थान) से दो जून से शटडाउन लिया गया था. इसकी वजह से शहर के लगभग पांच लाख लोगों को सोमवार को पानी नहीं मिल पाया था.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है