रांची. झारखंड मुख्यमंत्री मंईयां सम्मान योजना का धरातल पर प्रभावशाली क्रियान्यवन कराना जिला प्रशासन का दायित्व है. लाभुकों के बीच योजना को लेकर सकारात्मक फीडबैक जाये, इसे जिला प्रशासन की टीम को सुनिश्चित करना है. जिन लाभुकों के खाते में सम्मान राशि नहीं आयी है, उन्हें बतायें कि सत्यापन के बाद सभी योग्य लाभुकों को योजना का लाभ मिलेगा. यह बात डीसी मंजूनाथ भजंत्री ने शुक्रवार को कही. डीसी औचक निरीक्षण में वार्ड संख्या-दो हतमा भट्टा उप टोला में चल रही योजना का सत्यापन देखने पहुंचे थे.
लाभुकों के सत्यापन पर फोकस करें
डीसी ने आंगनबाड़ी सेविकाओं को निर्देश देते हुए कहा कि लाभुकों के सत्यापन पर फोकस करें. सभी आंगनबाड़ी सेविका अपने-अपने क्षेत्र में लाभुकों के सत्यापन का कार्य करें. डीसी ने ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्र में सत्यापन फॉर्म का सुचारू वितरण सुनिश्चित करने का निर्देश दिया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है