22.5 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Ranchi News: दो माह में मांगें पूरी नहीं होंगी, तो राजस्वकर्मी करेंगे आंदोलन

राज्य राजस्व उपनिरीक्षक संघ के बैनर तले राज्य भर के राजस्वकर्मियों ने रविवार को सदर अंचल कार्यालय परिसर में बैठक की.

रांची. झारखंड राज्य राजस्व उपनिरीक्षक संघ के बैनर तले राज्य भर के राजस्वकर्मियों ने रविवार को सदर अंचल कार्यालय परिसर में बैठक की. बैठक में तीन साल की सेवा पूरी करने वाले राजस्व उप निरीक्षकों को 2400 ग्रेड पे देने की मांग रखी गयी. वहीं जिन उप निरीक्षकों ने हिंदी टिप्पण प्रारूपण परीक्षा पास की है, उनका ग्रेड पे 2800 करने की मांग की गयी. जिनकी सेवा संपुष्टि हो गयी है और विभागीय परीक्षा पास कर गये हैं और सेवाकाल भी 10 साल हो गया है, तो उन्हें 4200 ग्रेड पे देने की मांग रखी गयी.

राजस्व प्रोटेक्शन एक्ट को लागू करने की मांग

वहीं राजस्व प्रोटेक्शन एक्ट को लागू करने और अंचल निरीक्षक के रिक्त पदों पर नियुक्ति करने आदि की भी मांग रखी गयी. बैठक में कहा गया कि अगर दो माह में मांगें पूरी नहीं होंगी, तो संघ आंदोलन करेगा. बैठक में संघ के अध्यक्ष अमर किशोर प्रसाद सिन्हा, संरक्षक भरत कुमार सिन्हा, दुर्गेश मुंडा, राजेश कुमार, रविंद्र प्रसाद, महावीर प्रसाद, धर्मराज मिश्रा, बिंदेश्वर प्रसाद और रविंद शुक्ला आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel