रांची. वित्त मंत्री राधाकृष्ण किशोर मंगलवार को विभागोंं के सचिवोंं के साथ समीक्षा बैठक करेंगे. चालू वित्तीय वर्ष के तीन महीने में जिन विभागोंं ने कम खर्च किया है, उन विभागोंं के सचिव को विशेष रूप से बुलाया गया है. चालू वित्तीय वर्ष (2025-26) की पहली तिमाही में एक दर्जन से अधिक विभागोंं की ओर से अब तक एक भी राशि खर्च नहीं हो पायी है. श्री किशोर ने बताया कि बैठक में राशि खर्च नहीं होने की समीक्षा की जायेगी. साथ ही सचिवोंं से पूछा जायेगा कि क्या अड़चन आ रही है कि अब तक राशि खर्च नहीं की गयी है.
अनटाइड फंड से बनेगी पुल-पुलिया
वित्त मंत्री राधाकृष्ण किशोर ने पलामू जिला के डीडीसी को निर्देश दिया है कि पांच से आठ लाख की लागत वाली पुल-पुलिया का निर्माण करायें. श्री किशोर यह निर्देश कांग्रेस भवन में आयोजित जनता दरबार में दिया. इसको लेकर उन्होंने डीडीसी को आदेश निकालने का भी निर्देश दिया. जनता दरबार में बांकी में भारी बारिश में बह गये पुल का मामला उठाया गया. साथ ही इसे बनवाने के लिए निर्देश देने का आग्रह किया गया. कहा गया कि पुल बह जाने की वजह से ग्रामीणोंं के आवागमन में परेशानी हो रही है. इस पर श्री किशोर ने डीडीसी से फोन पर बात की. कहा कि अगर क्षेत्र में ऐसे छोटे-छोटे पुल-पुलिया बह गये हैं तो इनका निर्माण अनटाइड फंड से कराया जाये. इसके लिए अलग से फंड लेने की जरूरत नहीं पड़ेगी. साथ ही लोगोंं को राहत मिलेगी.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है