RIMS Intern Dr Aman Kumar Singh: रांची-झारखंड के सबसे बड़े सरकारी अस्पताल रिम्स (रांची) में इंटर्नशिप कर रहे डॉ अमन कुमार सिंह को इंडियन मेडिकल एसोसिएशन-मेडिकल स्टूडेंट्स नेटवर्क (IMA MSN) के सेंट्रल जोन का को-ऑर्डिनेटर नियुक्त किया गया है. इस पद पर वे झारखंड, बिहार, मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ के मेडिकल छात्रों की गतिविधियों, नेतृत्व विकास और छात्र-सशक्तीकरण से जुड़ी पहलों का समन्वय करेंगे. डॉ अमन कुमार सिंह ने कहा कि वे हमेशा मेडिकल छात्रों की आवाज राष्ट्रीय स्तर तक पहुंचाएंगे और उनके सर्वांगीण विकास के लिए समर्पित रहेंगे.रिम्स जेडीए परिवार ने इन्हें नयी जिम्मेदारी के लिए बधाई दी है.
IMA MSN के रह चुके हैं झारखंड कन्वेनर
डॉ अमन कुमार सिंह इससे पहले IMA MSN (इंडियन मेडिकल एसोसिएशन-मेडिकल स्टूडेंट्स नेटवर्क) झारखंड के स्टेट कन्वेनर के रूप में कार्य कर चुके हैं. उन्होंने राज्यभर के मेडिकल छात्रों के हितों के लिए सक्रिय और प्रभावशाली भूमिका निभायी है.
ये भी पढ़ें: Indian Coast Guard में करियर है सपना तो संजय सेठ की ये पहल बदल देगी आपकी जिंदगी, 20 जुलाई तक है मौका
IMA नेशनल प्रेसिडेंट एप्रिसिएशन अवार्ड से हैं सम्मानित
तीन महीने पहले उन्हें उनकी उत्कृष्ट सेवाओं के लिए IMA नेशनल प्रेसिडेंट एप्रिसिएशन अवार्ड से सम्मानित किया गया था. यह उनके नेतृत्व और समर्पण को दर्शाता है. नयी जिम्मेदारी पर डॉ अमन कुमार सिंह ने कहा कि यह मेरे लिए अत्यंत गर्व की बात है कि IMA ने उन्हें सेंट्रल जोन की जिम्मेदारी सौंपी है. वे हमेशा मेडिकल छात्रों की आवाज राष्ट्रीय स्तर तक पहुंचाने और उनके सर्वांगीण विकास के लिए समर्पित रहेंगे.
ये भी पढ़ें: Sawan 2025: टाटा मोटर्स वर्कर्स यूनियन का जत्था बाबानगरी रवाना, बोल बम के जयघोष से गूंजा जमशेदपुर