रांची. ईद पर्व के मद्देनजर सोमवार को रिम्स ओपीडी बंद रहेगा. हालांकि सभी प्रकार की आपातकालीन सेवाएं जारी रहेंगी. वहीं, वार्ड में भर्ती मरीजों को यूनिट इंचार्ज निर्धारित समय पर आकर परामर्श देंगे. उनके साथ-साथ जूनियर डॉक्टर भी मौजूद रहेंगे. मरीजों को परेशानी नहीं हो, इसके लिए वार्ड में पर्याप्त दवाओं का स्टॉक उपलब्ध करा दिया गया है. पोस्टमार्टम, प्रसव और ब्लड बैंक की सेवाएं भी जारी रहेंगी. वहीं, सेंट्रल इमरजेंसी और क्रिटिकल केयर विंग को विशेष रूप से मुस्तैद रहने को कहा गया है. ड्यूटी रोस्टर के हिसाब से डॉक्टरों, पारा मेडिकल स्टाफ और नर्स को तैनात रहने का निर्देश है. पर्व के हिसाब से रिम्स कर्मियों की छुट्टी भी स्वीकृत की गयी है. वहीं, किसी भी आपातकालीन स्थिति से निबटने के लिए तैयार रहने को भी कहा गया है. रिम्स पीआरओ डॉ राजीव रंजन ने बताया कि सोमवार को ओपीडी बंद रहेगा, लेकिन मंगलवार को ओपीडी खुलेगा. छुट्टी के दिन भी रिम्स पूरी तरह तैयार है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है